बारिश में इन जगहों की खूबसूरती में लग जाते हैं चार चांद, मानसून में जरूर करें एक्सप्लोर
Sharing Is Caring:

बारिश के मौसम का मतलब कपल्स के लिए रोमांस और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना है। अगर आप उन लोगों की लिस्ट में शुमार हैं जो पूरे साल इस मौसम का इंतजार करते हैं और फिर किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर पार्टनर संग घूमने जाते हैं तो अब वो समय आ गया है।

दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। इस मौसम में आप पार्टनर के साथ इन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

रानीखेत, उत्तराखंड

मानसून के दौरान इस जगह की खूबसूरती बढ़ जाती है। यहां की सुंदरता भी पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। इस जगह पर अलग-अलग शहर से लोग आते हैं। अगर आप शांति और सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो इस जगह पर जा सकते हैं।

पहलगाम, जम्मू-कश्मीर

शेषनाग झील और लिडल नदी के संगम के बीच स्थित, पहलगाम काफी सुंदर है। यह कश्मीर के बेहद खूबसूरत शहरों में से एक है। बेताब घाटी, चंदवारी, अरु घाटी, लिडल नदी जैसी जगहों को एक्सप्लोर जरूर करें।

ओरछा, मध्य प्रदेश

मानसून का मौसम ओरछा घूमने के लिए बेस्ट है। ओरछा बेतवा नदी के तट पर बसा है। यहां पर आपको कई किले और मंदिर देखने को मिल जाएंगे। मध्य प्रदेश के इस शहर की सैर का मजा मानसून के मौसम जरूर लें।

उदयपुर, राजस्थान

गर्मी से राहत मिलने के बाद, हल्की-फुलकी बारिश में उदयपुर घूमने के लिए जा सकते हैं। इस जगह को ‘झीलों के शहर’ के नाम से जाना जाता है। बेहद खूबसूरत किले, रंग-बिरंगे बाजार से सजा उदयपुर महाराजाओं की लाइफस्टाइल देखने के लिए आदर्श जगह है। यहां फतेह सागर झील, पिछोला झील और कई दूसरी झीलों में बोटिंग कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *