बारिश की वजह से नहीं हो सका पूरे दिन का खेल, भारत ने बनाए 208/8,
Sharing Is Caring:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले के पहले दिन मंगलवार को तीसरे सत्र में खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा।

दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाने के समय भारत ने 59 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर मोहम्मद सिराज (शून्य) के साथ मौजूद है। करीब 31 ओवर का खेल नहीं हो सका। भारत के लिए विराट कोहली (38), श्रेयस अय्यर (31) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने पांच विकेट लिये। भारत के खिलाफ उन्होंने पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट झटके।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद में पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। कागिसो रबाडा ने उन्हें आउट किया। यशस्वी जायसवाल 37 गेंद में 17 रन ही बना सके। शुभमन गिल सिर्फ दो रन का योगदान दे सके। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर 50 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 64 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन 8 रन बना सके। शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंद में 24 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह 19 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। कागिसो रबाडा ने पांच और नांद्रे बर्गर ने दो विकेट लिए हैं। मेजबान साउथ अफ्रीका के लिए दो और भारत के लिए एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया है। साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंगम खेल रहे हैं, जबकि भारत के लिए शार्दुल ठाकुर डेब्यू कर रहे हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *