मथुरा में यूपी और दिल्ली पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में गोली लगने के बाद पकड़े गए कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के शूटर योगेश ने मुंबई में मारे गए पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को लेकर कहा कि वह भला आदमी तो था नहीं।
योगेश ने कहा कि कुछ लोग बीच में आ रहे हैं तो फिर कुछ न कुछ तो होगा ही। बाबा सिद्दीकी सही आदमी नहीं था। उस पर मकोका केस लगा हुआ था। सही आदमी पर तो मकोका का केस लगेगा नहीं। योगेश ने कहा कि बाबा सिद्दीकी का दाउद इब्राहिम से भी कनेक्शन था। योगेश ने अस्पताल में मीडिया से लंबी बातचीत की है।उसने कहा कि देश-विदेश में लॉरेस बिश्नोई के गिरोह के बहुत सदस्य हैं। योगेश ने कहा कि सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई से माफी मांग लेनी चाहिये। लॉरेंस ने कहा है कि सलमान विश्नोई समाज के मंदिर में जाकर मांफी मांग लें। योगेश बोला कि सलमान को लेकर लॉरेंस खुद ही योजना बना रहे हैं। उसने स्वीकारा कि सलमान के पीछे लोग लगे हुए हैं। योगेश ने कहा कि लॉरेंस विश्नोई गिरोह के सदस्य हिन्दुस्तान ही नहीं हिन्दुस्तान के बाहर भी हैं। उसने कहा कि हिन्दुस्तान में तो लॉरेंस गिरोह के बहुत सदस्य हैं।सलमान के पीछे लगा है लॉरेंस बिश्नोई, माफी मांग लें, शार्प शूटर ने खोले कई राजगौरतलब है कि रिफाइनरी क्षेत्र में गुरुवार तड़के दिल्ली क्राइम ब्रांच और रिफाइनरी पुलिस की बाबा हाशिम और अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर योगेश से मुठभेड़ हुई थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से शातिर घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल हुआ बदमाश दिल्ली के नादिरशाह हत्याकांड का मुख्य शूटर बताया गया है। दिल्ली में हुए नादिरशाह हत्याकांड के मुख्य शूटर की तलाश में दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस लोकेशन के आधार पर लगातार कर रही थी।लॉरेंस बिश्नोई के शूटर के साथ यूपी पुलिस का एनकाउंटर, मथुरा में हुई घेरेबंदीएसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात उसकी लोकेशन मथुरा में रिफाइनरी थाना क्षेत्र में मिली। दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम और रिफाइनरी पुलिस शातिर की तलाश में जुट गई। लोकेशन के आधार पर गुरुवार सुबह करीब पौने पांच बजे रिफाइनरी पुलिस व दिल्ली पुलिस टीम बाद रेलवे स्टेशन रोड रेलवे फाटक के समीप चेकिंग करने लगी।गुरुवार सुबह करीब पौने पांच बजे बाइक सवार मुख्य शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू पुलिस को देख बाइक छोड़ कर फायरिंग करता हुआ भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। इस दौरान शातिर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके कब्जे से अपाचे बाइक के अलावा पिस्टल तथा कारतूस बरामद किए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।