बागेश्वर बाबा के पटना दौरे पर अलर्ट, नीतीश कैबिनेट से 17 एजेंडों पर मुहर
Sharing Is Caring:

नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 17 एजेंडे मंजूर किए गए हैं। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जरूरी कदम उठाए गए हैं। गया में दो हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें और बढ़ गई है। तमिलनाडु सरकार के NSA लगाने के फैसले पर राज्यपाल की मुहर भी लग गई है। ऐसे में अब एक साल तक मनीष को जेल में रहना पड़ेगा। बिहार में आने वाले कुछ दिनों तक गर्मा से राहत रहेगी। जिसकी भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। 12 मई 2023 की बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें

बागेश्वर बाबा कल आएंगे पटना, सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को पटना पहुंचेंगे। 13 से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत पाली मठ में वे हनुमत कथा करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन पर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से पटना एसएसपी को सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

सभी जिलों में खुलेंगे साइबर थाने, नीतीश कैबिनेट की 17 एजेंडों पर मुहर
ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए बिहार के सभी जिलों में अब साइबर थाने खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के जरिए निम्न वर्गीय उत्पाद लिपिक के 33 नए पदों का सृजन को स्वीकृति मिली है। राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 17 एजेंडों को मंजूरी दी गई है। पूरी खबर पढ़ें।

प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार की विपक्षी एकता मुहिम पर बड़ा हमला
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम पर करारा हमला बोला है। पीके ने कहा कि नेताओं के साथ बैठकर चाय पीने से विपक्षी एकता नहीं होती है। विपक्षी एकता के लिए विजन चाहिए। बिना सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मोर्चेबंदी संभव नहीं है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नीतीश कुमार देश भर के विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर बीजेपी विरोधी गठबंधन से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें।

गया जिला में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, दो हार्डकोर नक्सिलयों ने किया सरेंडर
गया पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के सहयोग से लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। हार्डकोर नक्सली प्रदीप सिंह उर्फ नीरज और दिनेश भुईया उर्फ रमेश उर्फ मिट्ठू ने गया एसपी के सामने सरेंडर कर दिया है। इन दोनों के खिलाफ बिहार और झारखंड में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी।

मुजफ्फरपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, तीन की मौत
मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड में 3 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव की है। गैस सिलेंडर फटने से हादसा होने की बात बताई गई है। पूरी खबर पढ़ें।

यूट्यूबर मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, अब एक साल तक जेल में रहना होगा, जानिए क्या है वजह?
यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जानकारी के मुताबिक अब कम से कम उसे 11 महीने तक जेल में रहना पड़ेगा। क्योंकि मनीष पर NSA लगाने के राज्य सरकार के फैसले पर तमिलनाडु के राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि की मुहर लग गई है। और अधिसूचना जारी कर दी गई है। 5 अप्रैल को मनीष पर तमिलनाडु सरकार ने NSA लगाया था। और अब उन्हें 11 महीने और जेल में रहना पड़ेगा।

BJP ज्वाइन करते ही आरसीपी सिंह ने नीतीश को PM बताया, फिर पीएम का नया मतलब समझाया, जानिए क्या
जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। इस अवसर पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘कुर्सी’ के मोह में वह अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि ‘उन्हें अंग्रेजी के ‘सी’ अक्षर से बहुत प्यार है। सी से क्राइम, करप्शन और चेयर यानी कुर्सी भी होता है। नीतीश कुमार को ‘पलटू राम’ कहकर उनका मजाक उड़ाते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश पीएम थे, हैं और रहेंगे। पीएम यानी पलटी मार।

बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा से पहले निकली कलश यात्रा, भारी संख्या में महिलाएं हुईं शामिल
पटना के तरेत पाली मठ से नौबतपुत गंगाजल लाने के लिए कलश यात्रा निकाली जा रही है। गंगाजल लेकर कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु वापस मठ पहुंचेंगी। यहां कथा स्थल के नजदीक हनुमान लला की प्रतिमा के पास गंगाजल से भरे कलश को रखा जाएगा। 17 मई को हनुमंत कथा के समापन के बाद वापस कलश महिला श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। कथा वाचन के लिए बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को पटना पहुंच रहे हैं।

आनंद मोहन सहानुभूति या दया का मोहताज नहीं; क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में विरोधियों पर बरसे पूर्व सांसद
बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन अररिया के फारबिसगंज में क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित बाबू वीर सिंह की प्रतिमा के अवनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने कहा कि आनंद मोहन सहानभूति और दया का मोहताज नहीं है। वे संघर्ष के साथी रहे है, इसका इंसाफ बिहार की जनता करेगी। दिल्ली ,यूपी और आंध्रप्रदेश से नहीं होगा। आनंद मोहन ने अपनी रिहाई को लेकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की तारीफ की। उन्होने कहा की आनंद मोहन गरीब, पिछड़ो व दलितों के हक के लिए हमेशा से लड़ते आये है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *