पश्चिम बंगाल की भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी उम्मीदवार को कथित तौर पर निर्वस्त करने का मुद्दा उठाते वक्त प्रेस वार्ता के दौरान रो पड़ी. चटर्जी ने यौन उत्पीड़न की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जानबूझ कर अनदेखी करने का गंभीर आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ‘बंगाल में एक के बाद एक घटना घट रही हैं, मगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला होने बाद भी चुप हैं. आप बताइए हम लोग कहां जाएंगे. हम लोग भी महिला हैं और हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों को बचाया जाए. मणिपुर की बेटी भी देश की बेटी है, पश्चिम बंगाल भी देश में हीं है.
चटर्जी ने हावड़ा जिले में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान एक भाजपा उम्मीदवार से कथित यौन उत्पीड़न पर दुख जताया. उन्होंने सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया. चटर्जी बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रमुख सुकांत मजूमदार के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी. इस दौरान मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उन्हें भीड़ द्वारा सरेआम घुमाने की घटना पर भी बात की गई.चटर्जी ने कहा, ‘हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों में कानून व्यवस्था सख्त बनाई जानी चाहिए. सिर्फ मणिपुर की बेटियां ही नहीं बल्कि पूरे देश की बेटियां सुरक्षित महसूस करनी चाहिएं. मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि आप भी हमारे लिए बोलें. हमारी बेटियां न्याय के लिए कहां जाएंगी? पिछले दिनों हमारी बेटियों के साथ हिंसा की घटनाएं हुई.’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए भी मणिपुर की घटना का जिक्र किया था. पीएम ने कहा था, ‘मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.’