यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी काफी समय से चर्चाओं में हैं। कुछ महीने पहले तक उनके कांग्रेस समेत अन्य दलों में जाने की अटकलें लग रही थीं।
वे बीजेपी से नाराज बताए जा रहे थे, जिसकी वजह से समय-समय पर राज्य से लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं पर सवाल भी खड़े करते रहे। अग्निवीर योजना, बेरोजगारी, निजीकरण समेत कई मुद्दों पर वरुण सवाल खड़े कर चुके हैं। अब वरुण एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, बीजेपी सांसद वरुण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक लेटर लिखा है।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुई बारिश को लेकर वरुण ने यह लेटर लिखा है। उन्होंने बारिश से किसानों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे लेटर में वरुण ने किसानों को मुआवजा दिलाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही, उन्होंने पीलीभीत और बरेली के डीएम को भी अन्नदाताओं को लाभ देने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे अपने पत्र में वरुण ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत-बहेड़ी में पिछले दिनों मूसलाधार बारिश हुई। इसकी वजह से किसान परेशानी में आ गए। भारी बारिश की वजह से किसानों की गेहूं समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। आर्थिक संकट आने की वजह से किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में नुकसान का आकलन करते हुए किसानों को राहत दिलाने हेतु निर्देश दिया जाना चाहिए।
यह कोई पहली बार नहीं है, जब वरुण ने किसानों की आवाज उठाई हो। पहले भी वे किसानों के हक में बोलते आए हैं। किसान आंदोलन, लखीमपुर खीरी में हुए थार कांड को लेकर वरुण ने पीएम मोदी को भी लेटर लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि वरिष्ठ पदों पर कई नेताओं ने आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की, जिसकी वजह से लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को घटना हुई। वरुण ने किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की थी। वहीं, पिछले दिनों वरुण ने यह भी संकेत दिए हैं कि वे अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव भी पीलीभीत से ही लड़ने जा रहे हैं।