फर्श पर नक्काशी और भव्य द्वार, कितना हो गया राम मंदिर का निर्माण? ट्रस्ट ने जारी कीं तस्वीरें
Sharing Is Caring:

यूपी के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण तेजी से चल रही है। जनवरी में इसका उद्घाटन होना है। राम मंदिर के निर्माण में अब कितना काम बाकी है? क्या-क्या काम हो गए हैं, ये जानने के लिए अयोध्या से दूर बैठे श्रद्धालु काफी उत्सुक हैं।

राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी कुछ तस्वीरें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्स पर शेयर कर दी हैं। एक्स पर जारी तस्वीरों में सिंह द्वार और नृत्य मंडप की झलकियां दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा मंदिर में फर्श पर नक्काशी की भी कुछ तस्वीरें हैं। बतादें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या में एयरपोर्ट भी बन रहा जिसका काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है, वह भी जल्द चालू हो जाएगा। राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

राममंदिर की थीम पर रामजन्मभूमि मार्ग पर बनने लगा प्रवेश द्वार

नवनिर्मित रामजन्मभूमि मार्ग पर प्रवेश द्वार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगभग साढ़े 13 करोड़ की लागत से बनने वाला द्वार राममंदिर की थीम पर बन रहा है। मिर्जापुर से नक्काशीदार गुलाबी पत्थर मंगवाए गए हैं। 12 -12 मीटर के दोनों तरफ स्तंभ बनाए जाने हैं। इन स्तंभों के बीच की दूरी लगभग 30 मीटर होगी। मंदिर निर्माण समिति ने प्रवेश द्वार को दिसंबर माह तक पूरा करने को कहा है। इसीलिए प्रवेश द्वार को बनाने का कार्य दिन- रात किया जा रहा है। राममंदिर ट्रस्ट का मानना है कि श्रद्धालु और पर्यटक मंदिर में प्रवेश करे उससे पहले उसे मंदिर के भव्यता की छाप प्रवेश द्वार में दिखे। इसी लिए द्वार को चारों तरफ से नक्काशीदार गुलाबी पत्थरों से आच्छादित किया जा रहा है। प्रवेशद्वार भी दूर से श्रद्धालुओं को आकर्षित कर सके ट्रस्ट की ऐसी कोशिश है। जनवरी माह के पहले मंदिर से संबंधित सभी कार्य पूरे हो जाएं इसलिए ट्रस्ट ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

राम मंदिर निर्माण पर अब तक 900 करोड़ रुपये खर्च

अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण पर अब तक करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। जबकि 3000 करोड़ रुपये अभी भी राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खाते में सुरक्षित हैं। वहीं राम मंदिर के गर्भगृह में अगले साल 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर के 2025 तक पूर्ण निर्माण होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *