प्राण प्रतिष्ठा के दिन हैक हो सकती हैं कई विभागीय वेबसाइट्स, यूपी सरकार ने जारी किया अलर्ट
Sharing Is Caring:

यूपी सरकार ने 22 जनवरी को होने वाली राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते विभागीय वेबसाइटों पर हैकर्स के हमले की आशंका जताई है। सभी विभागों से कहा गया है कि वह अपनी वेबसाइट व पोर्टल का सिक्योरिटी आडिट तत्काल करें।इस संबंध में आईटी विभाग ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के हवाले से शनिवार रात आदेश जारी किया। इसमें मुख्य सचिव ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि परिसर में बने भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। देश एवं दुनिया के करोड़ों लोग इस भव्य आयोजन के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष साक्षी होंगे। इसमें इंटरनेट का उपयोग कर प्रसारण का वृहद प्रसारण होगा।इसके मद्देनजर देश-विदेश के हैकर्स व अंवाछित तत्व विभागीय वेबसाइट व डाटा में छेड़छाड़ की आशंका बढ़ गई है। इस दौरान संवेदनशील डेटा की सुरक्षा करना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में सभी विभाग की वेबसाइट, पोर्टल व डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
इसके लिए सभी वेबसाइट व पोर्टल में एसएसएल (https) की व्यवस्था अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। विभागीय तकनीकी टीम द्वारा अपने विभाग से संबंधित वेबसाइट पोर्टल पर किसी प्रकार का नया संशोधन आगामी तीन दिन तक न किया जाए। संशोधन बहुत जरूरी हो तो सिक्योरिटी आडिट अनिवार्य रूप से की जाए। विभाग पर उपलब्ध सभी वेबसाइट पर सिक्योरिटी आडिट किया जाए। सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव व विभागाध्यक्षों को इन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *