![प्रयागराज बना जाम नगर, महाकुंभ में महजाम](https://www.ndnewslive.com/wp-content/uploads/2025/02/02-7.jpg)
प्रयागराज महाकुंभ (जिला संवाददाता) लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या ने पूरे शहर में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न कर दी है। बता दें कि रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ प्रयागराज में आई है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और मध्य प्रदेश से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 25 किमी तक गाड़ियां रेंग रही हैं। संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। शहर के 10 किलोमीटर पहले से ही लोग पैदल संगम क्षेत्र जा रहे है। ऐसे में पैदल यात्रियों की स्थिति बहुत कष्टप्रद बन रही है। पूरे मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों ही स्नानार्थी दिखाई दे रहे हैं।प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया, 14 फरवरी तक प्रयागराज का संगम स्टेशन बंद रहेगा। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद यूपी बीजेपी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कुंभ के रास्ते में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश महामंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। बता दें कि लोगों की भीड़ से स्थानीय लोग भी काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने इतनी बैरिकेड कर रखी है कि उनको अपने घर से 1 किलोमीटर दूर कहीं जाना है तो 8 किलोमीटर घूम करके जाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इसके पहले भी कई कुंभ उन्होंने देखे पर ऐसी अव्यवस्था कभी नहीं रही। फिलहाल प्रशासन भीड़ को मैनेज करने के लिए कई फॉर्मूले प्रयोग कर रहा है।