लखनऊ : 22 जनवरी 2024 को राष्ट्र अपने परम वैभव की ओर अग्रसर होते हुए भगवान श्री राम लला की विग्रह प्राण प्रतिष्ठा का रास्ट्रोत्सव बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। इसी क्रम में सेक्टर तीन जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस पवित्र अवसर को समिति भी पूरे भाव से पूरे सेक्टर तीन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएगी। जिससे कि अपने सेक्टर तीन क्षेत्र के बच्चे भगवान राम व माता सीता केसाथ साथ राष्ट्र की संस्कृति के बारे में विस्तार से स्वयं भी देख व समझ सके, इसलिए हम सभी लोग इस अवसर पर अपने-अपने घरों पर दिए एवं मोमबत्ती, झालर जलाकर, बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का प्रयत्न करें। उपरोक्त अवसर पर यह निर्णय हुआ है कि सेक्टर तीन के ही रक्तेश्वर हनुमान जी मन्दिर में तथा तथा पंचमुखी हनुमान मंदिर में, शिव शक्ति मंदिर में भी दिनांक 21 जनवरी को प्रातः काल श्री अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन शुरू किया जाएगा ।
दिनांक 22 जनवरी को प्रातः काल 10 बजे पाठ विश्राम के उपरांत 11 बजे से एक विशाल शोभायात्रा रक्तेश्वर हनुमानजी मन्दिर से शुरू होकर सेक्टर तीन के ज्यादातर सभी मन्दिरों का भृमण, प्रसाद बांटते हुए एवं पुष्प वर्षा करते हुए करेगी।इस सोभा यात्रा में भगवान राम, माता सीता, हनुमानजी, जामवंत जी, भागवान भोलेनाथ जी व गणेश जी की परिपूर्ण वस्त्राभूषण में क्षेत्र के बाल कलाकारों के साथ गणमान्य व सामान्यजन पीले, लाल या श्वेत वस्त्रों में उपस्थित रहेंगे। यात्रा का स्वागत सभी भक्त जन अपने अपने दरवाजे पर निकल कर भगवान पर पुष्पवर्षा व आरती से धूम धाम से भी करेंगे। यात्रा में विभिन्न मन्दिर के पुजारी जी शंख, घण्टा घड़ियाल व आरती प्रसाद के साथ मार्गदर्शन करेंगे शोभायात्रा सबसे अंत मे सेक्टर तीन के श्री पंचमुखी हनुमानजी मन्दिर में आकर विश्राम लेगी। सायंकाल तीन बजे से सेक्टर तीन के ही श्री पंचमुखी हनुमान जी मन्दिर में तहरी भोज का आयोजन है। समस्त भक्त भंडारे का भोग लेकर अपने अपने गंतव्य पर प्रस्थान करेंगे