रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ का दूसरा सीजन पोस्टपोन हो गया है। पहले कहा जा रहा था कि कंगना रनौत का रिएलिटी शो मई महीने में लॉन्च होगा। लेकिन, अब खबरें आ रही हैं कि किन्हीं वजहों से ‘लॉक अप 2’ को जून तक पोस्टपोन कर दिया गया है।
बता दें, ‘लॉक अप’ का पहला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ था। लेकिन, इस बार एकता कपूर ने अपने रिएलिटी शो को टीवी पर टेलीकास्ट करने की तैयार पूरी कर ली थी। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि शो की रिलीज डेट को एक महीने आगे बढ़ाना पड़ा? आइए जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर के रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ पर कॉपीराइट का इल्जाम लगा है। यही कारण है कि मेकर्स को शो की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ा। अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, इससे पहले ‘लॉक अप’ पर सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘बिग बॉस’ का कॉन्सेप्ट कॉपी करने का आरोप लग था। दरअसल, ‘बिग बॉस’ की ही तरह ‘लॉक अप’ में भी कंटेस्टेंट्स को एक ही छत के नीचे रखा जाता है और गेम खिलाया जाता है। हालांकि, एकता कपूर ने यह स्पष्ट कर दिया था कि ‘लॉक अप’ किसी शो का कॉपी नहीं है।
इन कंटेस्टेंट को किया गया अप्रोच?
अभी तक ‘लॉक अप’ के दूसरे सीजन के लिए फाइनल किए गए कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने नहीं आई है। हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि इस बार राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा, प्रतीक सहजपाल, आकाश ददलानी, पूजा मिश्रा और शिव ठाकरे जैसे कंटेस्टेंट शो का हिस्सा होंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि इस बार करण कुंद्रा के साथ रुबीना दिलैक भी जेलर के रूप में नजर आएंगी। लेकिन, अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी चीज की पुष्टि नहीं हुई है।