पीएम मोदी ने पूर्वांचल को दी 12 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, 
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर को मॉडल स्टेशन और वंदेभार ट्रेन देने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने 12 हजार करोड़ से ज्यादा कीमत की 29 परियोजनाओं की सौगात दी।

इन परियोजनाओं से न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूरे पूर्वांचल को फायदा होगा। इन सौगातों से जहां रेल और सड़क यातायात आसान होगा, वहीं काशी में गंगा स्नान के लिए आने वालों को राहत मिलेगी। पीएम मोदी ने वाजिदपुर में आयोजित सभा मंच से तीन लाभार्थियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड देते हुए इस योजना का पूरे प्रदेश के लिए शुभारंभ किया। पीएम स्वनिधि व ग्रामीण आवास के तीन-तीन लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चाबी भी प्रदान की।

इससे पहले प्रधानमंत्री गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद विशेष विमान से शुक्रवार शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से हरहुआ चौराहा के पास वाजिदपुर स्थित जनसभा स्थल पहुंचे।
यहां सबसे पहले महाश्मशान मणिकर्णिका और हरिशचंद्र घाट के पुनर्विकास कार्य के मॉडल का अवलोकन किया। इसके बाद मंच के पास मौजूद लाभार्थियों से बातचीत की। इसके बाद मंच पर आए। यहां करीब 30 हजार लोगों का अभिवादन करने के बाद सौगातों की झड़ी लगा दी। पीएम मोदी ने 10 हजार 720 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1389 करोड़ की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

रेल से माल ढुलाई आसान, यात्रा भी होगी सुगम
पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया उनमें सबसे प्रमुख है 6760 करोड़ से अधिक रुपये में तैयार पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर)। इसके लोकार्पण से माल की तेज और सुगम आवाजाही की सुविधा हो जाएगी।

पीएम मोदी ने तीन अन्य रेलवे लाइनें भी राष्ट्र को समर्पित की। इनका विद्युतीकरण या दोहरीकरण 990 करोड़ से अधिक की लागत से पूरा किया गया है। इनमें ग़ाज़ीपुर शहर-औड़िहार रेल लाइन, औड़िहार-जौनपुर और भटनी-औड़िहार रेल लाइन भी शामिल हैं। ये परियोजनाओं रेल यात्रा को सुगम बनाने के साथ विस्तार की दिशा में मिसाल साबित होगी।

फोरलेन से राजधानी लखनऊ की यात्रा होगी आसान
प्रधानमंत्री ने एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड के चारलेन चौड़ीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया। 2750 करोड़ से अधिक की लागत से इसका काम पूरा हुआ है। इससे वाराणसी से लखनऊ तक की यात्रा आसान और तेज हो जाएगी।

इसके साथ ही 18 पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण, मोहन कटरा से कोनिया घाट तक सीवर लाइन और रमना में आधुनिक सेप्टेज प्रबंधन प्रणाली, 30 दो तरफा बैकलाइट एलईडी यूनिपोल, एनडीडीबी मिल्क प्लांट रामनगर में गाय के गोबर पर आधारित बायो-गैस संयंत्र दिया है। वाराणसी के प्रमुख दशाश्वमेध घाट पर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम जेटी दी है। इससे भक्तों को गंगा नदी में स्नान और उसके बाद कपड़े आदि चेंज करने में सुविधा होगी।

शिक्षा व पुलिसिंग को मिलेगा बढ़ावा
बीएचयू परिसर में अंतर्राष्ट्रीय गर्ल्स हॉस्टल भवन का निर्माण, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) का करसड़ा में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, पुलिस स्टेशन सिंधौरा, पीएसी भुल्लनपुर, फायर स्टेशन पिंडरा और सरकारी आवासीय विद्यालय करसड़ा में आवासीय भवन और सुविधाएं और आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन भवन आदि के निर्माण से शिक्षा व पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा।

780 करोड़ से आरओबी व सड़कों की सौगात मिली
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी है, उनमें 780 करोड़ रुपये की लागत से चौखंडी, कादीपुर और हरदत्तपुर रेलवे स्टेशनों के पास 3 दो-लेन रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण, व्यासनगर-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेल फ्लाईओवर व 15 पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण शामिल है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया है। इससे 192 गांवों के 7 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।

महाश्मशान मणिकर्णिका और हरिश्चद्र घाट का सुंदरीकरण होगा
प्रधानमंत्री ने महाश्मशान मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी। पुनर्विकास से घाटों में सार्वजनिक सुविधाएं, प्रतीक्षा क्षेत्र, लकड़ी भंडारण, अपशिष्ट निपटान और पर्यावरण के अनुकूल दाह संस्कार की व्यवस्था होगी। दशाश्वमेध घाट के फ्लोटिंग चेंजिंग रूम जेटी की तर्ज पर गंगा में छह महत्वपूर्ण स्नान घाटों पर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम जेटी और सीआईपीईटी परिसर करसड़ा में छात्रों के छात्रावास का निर्माण भी होगा।

प्रदेशभर के पांच लाख पीएमएवाई लाभार्थियों को मिलेगा प्रवेश
प्रधानमंत्री प्रदेशभर के लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएमएवाई ग्रामीण घरों की चाबियां और आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित किए। इससे 5 लाख पीएमएवाई लाभार्थियों का गृह प्रवेश, पात्र लाभार्थियों को 1.25 लाख पीएम स्वनिधि ऋण का वितरण और 2.88 करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण शुरू होगा।

बरेका में कार्यकर्ताओं संग टिफिन बैठक
प्रधानमंत्री शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बरेका अतिथि गृह परिसर स्थित अधिकारी क्लब सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, महापौर अशोक तिवारी के नेतृत्व में नवनिर्वाचित 63 पार्षद, महानगगर मंडल के महामंत्री व संसदीय क्षेत्र के विधायक व एमएलसी सहित 125 कार्यकर्ता रहेंगे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version