प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 4 बजे पेरिस पहुंचे। जहां ओरली हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पेरिस में एक होटल के बाहर उनके स्वागत के लिए एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया।
मैक्रॉन द्वारा आयोजित एक निजी रात्रिभोज में हिस्सा लेने से पहले पीएम मोदी आज फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर और पीएम एलिजाबेथ बोर्न से मुलाकात करेंगे। शाम को, पीएम प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे।
फ्रांस ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाई थी। यहां पहुंचने के तुरंत बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पेरिस पहुंच गया। इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं। आज मेरे विभिन्न कार्यक्रमों में शाम को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत शामिल है।’’ फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की। हवाई अड्डे पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया गया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस हवाई अड्डे पर उतरे। रस्मी स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया। पेरिस में प्रधानमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम में बैस्टिल दिवस समारोह में भागीदारी और फ्रांसीसी नेतृत्व, भारतीय प्रवासी, सीईओ और प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत सहित कई कार्यक्रम शामिल हैं।’’
पेरिस के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी। मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विस्तार पर मुख्य रूप से ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। मोदी ने रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने और अगले 25 वर्षों में इस दीर्घकालिक और समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी को आगे ले जाने के लिए व्यापक चर्चा करने को लेकर आशान्वित हूं।’’