पाकिस्तान में आम चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। चुनाव में नामांकन दाखिल करने के दौरान जमा किए गए दस्तावेजों से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कुल संपत्ति का पता चला है।
बता दें इमरान खान मौजूदा वक्त में रिश्वतखोरी के आरोप में जेल की सजा काट रहे हैं। डॉन अखबार की रिपोर्ट की मानें तो इमरान खान की कुल संपत्ति लगभग 315.95 मिलियन यानी 31 करोड़ रुपये के आस-पास है। हलफनामे से पता चला है कि इस साल इमरान खान ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। जबकि उनकी पत्नी बुशरा बीबी के पास लगभग दो करोड़ की संपत्ति है।
रिपोर्ट की मानें तो उनके नामांकन पत्र के साथ अटैच इमरान खान की संपत्ति और देनदारियों के विवरण से पता चलता है कि 2022 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति 18 करोड़ 50 लाख रुपये थी। बताया गया कि इमरान की संपत्ति में यह इजाफा विदेशी गणमान्य व्यक्ति द्वारा उन्हें उपहार में दी गई घड़ी की बिक्री के कारण हुआ है। इससे एक साल पहले उनकी संपत्ति लगभग सात करोड़ रुपये के आस-पास थी।
विदेशी बैंक में जमा हैं लाखों डॉलर
इमरान खान ने 2021 में आयकर के रूप में 3 लाख 50 हजार, 2022 में 1 करोड़ 12 लाख रुपये और 2023 में 32 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा इमरान खान के कई बैंकों में 9 करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं। इमरान ने करीब 3 लाख डॉलर विदेशी बैंकों में भी जमा कराए हैं।
रिपोर्ट की मानें तो इमरान खान के पास एक दर्जन से अधिक अचल संपत्तियां हैं। उनके पास लाहौर के जमान पार्क इलाके में एक पुश्तैनी घर भी है। इमरान की संपत्ति में इस्लामाबाद के कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू में दो-बेड वाला अपार्टमेंट भी शामिल है जिसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख बताई जा रही है। उन्होंने एक बार फिर अपने बानी गाला हाउस को ‘एक गिफ्ट’ के रूप में घोषित किया है, उन्होंने 1 करोड़ 14 लाख रुपेय बनाई है।
पीटीआई के पूर्व अध्यक्ष के दस्तावेजों के अनुसार, उनके पास कोई वाहन नहीं है। 2021 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री ने संघीय राजस्व बोर्ड से 14 करोड़ 10 रुपये से अधिक की अपनी संपत्ति की घोषणा की थी। एक साल बाद इसका मूल्य बढ़कर 32 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।