पारा 52 पार गया तो कुदरत ने की रहम, दिल्ली में अचानक बदला मौसम; तूफान-बारिश
Sharing Is Caring:

दिल्ली में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच अब बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जब पारा 52 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया तब कुदरत ने रहम की है। दिल्ली में मौसम ने करवट ली है और यहां आंधी और बारिश से मौसम सुहाना हो गया है।दिल्ली वालों को इस बारिश ने बड़ी राहत पहुंचाई है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि अगले 24 घंटों में केरल में मॉनसून दस्तक दे सकता है।दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर दोपहर के बाद अचानक जब मौसम ने करवट बदलगी तो लोगों ने राहत की सांस ली। यहां अचानक धूप गायब हो गई और आसमान में बादल छा गए। उसके बाद हल्की बूंदाबांदी हुई और धूल भरी आंधी चली। नोएडा में भी बदरा बरसे औऱ लोगों को बड़ी राहत मिली। यहां लोग सड़क पर बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि नजफगढ़, पालम और आयानगर में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा एनसीआर, हरियाणा के रोहतक, सोनीपत, गोहाना समेत कई अन्य जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, हापुड़, सियाना समेत कुछ अन्य स्थानों पर भी बारिश का अनुमान है।

अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

IMD के क्षेत्रिय प्रमुख, डॉक्टर कुलदीप श्रीवस्तव ने कहा, ‘आज मुंगेशपुर में दोपहर तीन बजे तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अभी गर्म हवाएं और घातक गर्म हवाएं चल रही हैं इसलिए हमें सतर्क रहने की जरुरत है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर में ऐसे हालात अगले 1-2 घंटे तक बने रहेंगे। कल (गुरुवार)के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तापममान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। पश्चिम विक्षोभ की वजह से 31 मई और 1 जून को दिल्ली-एनसीआर तथा पूरे नॉर्थवेस्ट में आंधी चलने और बिजली कड़कने की संभावना है। 1 जून से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।

गर्मी का रिकॉर्ड टूटा

दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का सर्वाधिक तापमान है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में स्थित मुगेंशपुर में 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार एक दिन बाद तापमान में और वृद्धि हुई तथा मौसम केंद्र ने शाम चार बजकर 14 मिनट पर अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह दिल्ली में अब तक का सर्वाधिक तापमान है।भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज शरीर को झुलसाने वाली गर्मी और लू की स्थिति गंभीर हो सकती है और उसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी। इन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में एक जून तक लू की स्थिति यथावत जारी रहने का अनुमान है।

बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर

दिल्ली की झुलसा देने वाली गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग बुधवार को अपने अबतक के उच्चतम स्तर 8,302 मेगावाट पर पहुंच गई। बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के इतिहास में पहली बार बिजली की अधिकतम मांग ने 8,300 मेगावाट का आंकड़ा पार किया है। बिजली वितरण कंपनियों ने इस साल की गर्मियों में अधिकतम मांग का आंकड़ा 8,200 मेगावाट तक रहने का अनुमान लगाया था। वास्तविक समय पर बिजली खपत संबंधी ब्योरा दर्ज करने वाले स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी), दिल्ली के मुताबिक, शहर में बिजली की अधिक मांग दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर 8,302 मेगावाट रही।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *