लखनऊ, 10 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 24वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 3 से 7 नवम्बर 2023 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, न्यायमंत्री, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 50 देशों के 170 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी। डा. गाँधी ने पत्रकारों को बताया कि ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है। डा. गाँधी ने बताया कि इस पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पधारने वाली प्रख्यात हस्तियों में माननीय श्री स्टीपन मेसिक, पूर्व राष्ट्रपति, क्रोएशिया; माननीय श्री जोसेलेर्मे प्रिवर्ट, पूर्व राष्ट्रपति, हैती; माननीय श्री जीन-हेनरी सेन्ट, पूर्व प्रधानमंत्री, हैती; माननीय डा. पकालिथा बी. मोसिलिली, पूर्व प्रधानमंत्री, लेसोथो; माननीय न्यायमूर्ति श्री भेकी मफलाला, मुख्य न्यायाधीश, एस्वातिनी, माननीय न्यायमूर्ति श्री चान रीक मदुत, मुख्य न्यायाधीश, दक्षिण सूडान, माननीय न्यायमूर्ति श्री हसन बुबकर जालो, प्रेसीडेन्ट, सर्वाेच्च न्यायालय, गाम्बिया, माननीय न्यायमूर्ति सुश्री बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल, मुख्य न्यायाधीश, मॉरीशस, माननीय न्यायमूर्ति ओलू अरिवूला, मुख्य न्यायाधीश, नाइजीरिया, माननीय न्यायमूर्ति डा. जोएल लियोनार्डाे, अध्यक्ष, सर्वाेच्च न्यायालय, अंगोला, माननीय न्यायमूर्ति श्री विक्टर डासी ओडोसौ, अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट, बेनिन, माननीय न्यायमूर्ति श्री एडेलिनो मैनुअल मुचांगा, मुख्य न्यायाधीश, मोज़ाम्बिक, माननीय न्यायमूर्ति सुश्री रौक्सैन जार्ज-विल्टशायर, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, गुयाना एवं माननीय न्यायमूर्ति डॉ. आदेल ओमेर शेरिफ, उप मुख्य न्यायाधीश, मिस्र आदि प्रमुख हैं। प्रख्यात हस्तियाँ 1 नवम्बर को दिल्ली पधारेंगे एवं ताजमहल का दीदार करने आगरा जायेंगे। इसके उपरान्त, दिल्ली लौटकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे एवं नई दिल्ली स्थित कान्स्टीट्यूशन क्लब में सम्मेलन के प्रथम सत्र को सम्बोधित करेंगे। 3 नवम्बर को विभिन्न देशों के न्यायविद् व अन्य प्रख्यात हस्तियाँ लखनऊ पधारेंगे।