वर्ष 2023 की वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। इस साल भी पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी मां पार्वती और पुत्र गणेश के साथ प्राकृतिक रूप से प्रकट हुए हैं।
सोशल मीडिया पर प्राकृतिक रूप से बनने वाले हिम शिवलिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं। कुछ भक्तों का कहना है कि वह अमरनाथ यात्रा से पूर्व ही दर्शन कर लौटे हैं।
औपचारिक तौर पर अमरनाथ यात्रा के शुरू होने में करीब 2 महीने का समय बाकी है, लेकिन कुछ भक्त पहले ही पवित्र गुफा तक जाने में कामयाब हो चुके हैं और यह फोटो उन्होंने ही गुफा के पास लिए हैं। हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि भक्तों का एक समूह कुछ दिन पूर्व पवित्र गुफा से दर्शन कर लौटा है। इतना ही नहीं उनके द्वारा दावा किया जा रहा है कि पवित्र गुफा में करीब 10-15 फीट ऊंचे आकार का शिवलिंग है।
हालांकि, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारी अभी भी गुफा के दर्शन के लिए नहीं जा सके हैं, केवल हवाई निरीक्षण किया गया है। इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गयी है और यात्रा के रास्ते पर बर्फ को साफ करने का काम शुरू किया गया है।
बर्फ को काट कर ट्रैक को यात्रियों के चलने लायक बनाने का काम दोनों रास्तों बालटल और चंदनवाड़ी से काम शुरू किया गया है, ताकि शुरू होने वाली यात्रा से पहले ट्रैक बनाने का काम पूरा किया जा सके। लेकिन पूरे रस्ते पर भारी बर्फबारी के चलते इस काम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि यह तसवीरें बालटल और पवित्र गुफा की होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अमर उजाला फोटो या वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बता दें कि 62 दिनों तक चलने वाली इस साल की अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है और 31 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। और इसके लिए 17 अप्रैल से पंजीकरण भी शुरू हो गया है।