परमाणु हथियार जुटा रहा है यूक्रेन? किम जोंग उन की बहन ने क्यों किया ऐसा दावा
Sharing Is Caring:

उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने यूक्रेन के ऊपर बड़ा इल्जाम लगाया है। किम यो जोंग ने कहा है कि यूक्रेन परमाणु हथियारों की तलाश में है। उत्तरी कोरिया की सरकारी मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है।

बताया जाता है कि किम यो जांग ने यह दावा यूक्रेन की एक ऑनलाइन पेटिशन के आधार पर किया है। इस पेटिशन को अभी तक करीब 1000 लोग साइन कर चुके हैं।

बताया राजनीतिक प्लॉट
किम यो जोंग ने कहा कि यह पेटिशन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के ऑफिस द्वारा तैयार किया गया एक राजनीतिक प्लॉट हो सकता है। हालांकि उन्होंने इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी। गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया है कि उनका देश बेलारूस में टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपंस रखने की योजना बना रहा है। इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ऑफिस की वेबसाइट पर एक पब्लिक पेटिशन फाइल की गई है। इसमें कीव द्वारा यूक्रेनियन क्षेत्र में न्यूक्लियर वेपन रखने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, इस पेटिशन में यूक्रेन से कहा गया है कि वह खुद का परमाणु हथियार तैयार करे।

रूस के नजदीक आने की कोशिश
किम जोंग उन की बहन का बयान ऐसे समय में आया है जबकि उत्तरी कोरिया रूस के नजदीक आने की कोशिश में जुटा है। गौरतलब है कि प्योंगयांग और मॉस्को दोनों को पश्चिमी देशों ने दरकिनार कर रखा है। वहीं, ऐसी भी खबरें आती रही हैं कि यूक्रेन पर हमले के बाद उत्तरी कोरिया ने मॉस्को का लगातार समर्थन किया है। बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले को एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। बीते दिनों चीन के राष्ट्रपति रूस के दौरे पर पहुंचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक तब उन्होंने रूसी राष्ट्रपति को आक्रामक ढंग से आगे बढ़ने के लिए कहा था

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version