आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नई सूची जारी की. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनकी पुरानी सीट पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. सिविल सेवा के शिक्षक अवध ओझा को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी (आप) का उम्मीदवार बनाया गया है.मनीष सिसोदिया ने TV9 भारतवर्ष से एक्सक्लूसिव कर बातचीत कर बताया कि आखिर क्यों उनकी विधानसभा सीट बदली है? मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीट बदलने के लिए पार्टी का डिसीजन है. मैं एक शिक्षक रहा हूं. शिक्षा पर काम करता रहा हूं. अवध ओझा आएं हैं. वह एक बहुत बड़े शिक्षक हैं.उन्होंने इच्छा जाहिर कि क्या आप मुझे पटपड़गंज से लड़ाया जा सकता है? तो मैंने पार्टी में डिस्कस किया और कहा कि मैं तो किसी भी सीट से लड़ सकता हूं. एक नए व्यक्ति, इतना बड़ा शिक्षक आएगा तो वह शिक्षा की प्रयोगशाला पटपड़गंज से चुनाव लड़ेगा तो एक अलग मैसेज जाएगा.पटपड़गंज में BJP की जमानत जब्त कराऊंगाः सिसोदिया
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आप मैदान छोड़कर भाग रहे हैं और आपके बाद आतिश और अरविंद केजरीवाल भी सीट बदलेंगे, यह पूछे जाने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस मैदान की वो बात कर रहे हैं. इस मैदान में बीजेपी की पटपड़गंज में मैं जमानत जब्त कराऊंगा.जंगपुरा सीट साल 2013 से आम आदमी पार्टी के पास है. दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मनिंदर सिंह धीर ने इसे जीता था, लेकिन धीर भाजपा में चले गए, तो आम ने इस सीट से प्रवीण कुमार को मैदान में उतारा था. उन्होंने साल 2015 और 2020 के चुनावों में इस सीट जीत हासिल की. इस बार, पार्टी ने मनीष सिसोदिया को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है.
पटपड़गंज दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल है
दूसरी ओर, जंगपुरा से चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. सिसोदिया ने कहा कि पटपड़गंज दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल है.उन्होंने कहा कि जब अवध ओझा पार्टी में शामिल हुए, तो मुझे लगा कि पटपड़गंज एक शिक्षक के लिए सबसे अच्छी सीट होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी सौंपने में खुशी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं अब जंगपुरा में वही करने के लिए तैयार हूं जो मैंने पटपड़गंज में शिक्षा और विकास के लिए किया था. पटपड़गंज से जंगपुरा तक मेरी प्रतिज्ञा दृढ़ है: दिल्ली को बेहतर बनाना.”