पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तूणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। अभी तक सामने आए रुझान के अनुसार, TMC के उम्मीदवार सबसे आगे है।
ग्राम पंचायत की 63,229 सीटों में से टीएमसी ने 31,235 पर जीत दर्ज अथवा बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, बीजेपी 5,685 सीटें जीती या आगे चल रही है। कांग्रेस 542 सीटों पर जीती हैं।
जिला परिषद की कुल 928 सीटों में से टीएमसी ने अब तक 46 सीटें जीती हैं। अन्य दलों का वहां खाता भी नहीं खुल पाया है। इसी तरह पंचायत समिति की कुल 9,730 सीटों में से तृणमूल ने अब तक 1,195 सीटें जीती हैं। माकपा 3, भाजपा व कांग्रेस 2-2 व अन्य एक सीट पर जीती हैं। वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई। मतगणना बुधवार को भी जारी रहेगी।
वोटों की गिनती के दौरान भी जारी रही हिंसा
पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से शुरू हुआ हिसा का दौर मतगणना के दिन भी जारी रहा। बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा में भाजपा विधायक चंदना बाउड़ी के वाहन में तोड़फोड़ की गई। उनके समर्थकों पर भी हमला किया गया। बीजेपी विधायक ने इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस के गुंडों का हाथ बताया है।
गृहमंत्री शाह ने मिले राज्यपाल
राज्य में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राज्यपाल बोस ने अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद बोस ने कहा, ‘यह सुबह से ठीक पहले के घने अंधेरे का वक्त है, जल्द ही उजाला होगा। एकमात्र संदेश जो मुझे आज मिल सकता है वह यह है कि हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। आने वाले दिनों में अच्छा होगा।’