मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले में होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों ने उन जगहों का निरीक्षण किया जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
अपर पुलिस आयुक्त अन्य अधिकारियों संग शनिवार को नोएडा स्टेडियम पहुंचे और पार्किंग, सुरक्षा और प्रवेश संबंधी अन्य चीजों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। मुख्यमंत्री जहां पर योजनाओं का शिलान्यास करेंगे वहां पर सुरक्षा पूरी तरह से अभेद रहेगी। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिले में दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें 450 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
पैरा मिलिट्री और पीएसी की कई कंपनी कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी। कार्यक्रम वाली जगह पर बैरिकेडिंग की जाएगी। आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। एलआईयू की कई टीम भी पूरी तरह से सक्रिय है। इस दौरान दो टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखेंगी। मुख्यमंत्री जेड प्लस सुरक्षा से संरक्षित रहेंगे। उनको एनएसजी कवर करेगी। इसके बाद पुलिस का त्रिस्तरीय घेरा होगा। ड्रोन कैमरे से पुलिस कार्यक्रम वाली जगह पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी संबंधित जगहों पर रहेंगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा को मजबूत रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इसको लेकर शनिवार को उन्होंने अधिकारियों संग मैराथन बैठक की और अबतक की तैयारियों के संबंध में सारी जानकारी एकत्र की।
ऐसे में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने इस बाबत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सुबह के 6 बजे के बाद से योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के खत्म होने के 1 घंटे बाद तक नोएडा में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं ग्रेटर नोएडा में 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति के एक घंटे बाद तक वाहनों का आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर कई रास्तों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
नोएडा क्षेत्र में प्रतिबन्धित मार्ग
बता दें कि सिटी सेंटर अंडरपास सेक्टर-39 से विन्ध्याचल मार्ग पर सेक्टर-12,22 चौक से मेट्रो अस्पताल चौक तक मार्ग पर दोनों ओर यातायात बाधित रहेगा. सेक्टर-12, 22, 56 तिराहा से एम. पी.- 1 मार्ग होकर रजनीगंधा चौक तक दोनों ओर यातायात बंद रहेगा। सेक्टर-31, 25 चौक से सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौक तक दोनों ओर यातायात बंद रहेगा। सेक्टर-33 और सेक्टर-53 तिराहा से सेक्टर-33 तिराहा तक दोनों ओर यातायात बाधित रहेगा। सेक्टर-54 चौकी तिराहा से जलवायु विहार चौक तक, एलीवेटेड रोड और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहेगा। इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थोड़े समय के लिए यातायात का आवागमन डायवर्ट किया जाएगा।
ड्रोन के संचालन पर रोक लगी
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में किसी व्यक्ति और संस्था द्वारा ड्रोन के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। 24 जून से 25 जून तक ड्रोन के संचालन पर रोक रहेगी। अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता हुआ मिला तो उसपर संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में इस समय धारा-144 प्रभावी है।