नीतीश कुमार खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं तो हरिभूषण ठाकुर पर कार्रवाई करें : मुकेश यादव
Sharing Is Caring:

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के होली के दिन ‘मुसलमानों’ से घरों से नहीं निकलने की अपील करने वाले बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे को लेकर राजद और भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर आमने-सामने हैं। राजद विधायक मुकेश यादव ने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार करें।

मुकेश यादव ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हरिभूषण ठाकुर की यह हैसियत नहीं है कि वे हमारे नेता तेजस्वी यादव को नसीहत दें। हमारे नेता तेजस्वी यादव हमेशा सामाजिक और धर्मनिरपेक्ष लोगों के लिए खड़े रहते हैं। हरिभूषण ठाकुर ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है, जो अच्छा नहीं है। हमारे देश में सभी जाति और धर्म के लोगों को रहने की इजाजत मिली है। हरिभूषण ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को सिर्फ एक ही काम रहता है – वे धर्म और जाति के नाम पर उन्माद फैलाकर अपनी छवि चमकाते हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। ऐसा विवादित बयान देने पर हरिभूषण ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, तो उन्हें हरिभूषण ठाकुर को गिरफ्तार कराकर कार्रवाई करनी चाहिए।”

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा विधायक के बयान पर कहा था कि इस तरह का बयान कोई कैसे दे सकता है? मुख्यमंत्री कहां हैं? महिला विधायक जमीन से जुड़े मामलों पर सवाल करती हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में फटकार लगाते देर नहीं करते हैं, तो क्या भाजपा विधायक के बयान पर मुख्यमंत्री उन्हें फटकार लगाएंगे? भाजपा के रंग में जदयू पूरी तरह आ चुकी है। एक मुसलमान की रक्षा पांच-छह हिंदू करेंगे।

उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में जहर फैला रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिम्मत दिखाएं और सदन में माफी मंगवाएं। उनके बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ें, सिर्फ कुर्सी के जुगाड़ में ही मत रहिए।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *