महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे सांसद बृज भूषण शरण सिंह नार्को और पॉलिग्राफी टेस्ट कराने को तैयार हो गए हैं। बृज भूषण सिंह ने खुद फेसबुक पोस्ट लिखकर इसके लिए हामी भरी है।
हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है। बृज भूषण सिंह ने लिखा है कि मैं यह सभी टेस्ट इसी शर्त पर कराऊंगा कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी यह सभी टेस्ट कराएं। गौरतलब है कि बृज भूषण सिंह के खिलाफ आरोपों को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है और पुलिस मामले में जांच कर रही है।
फेसबुक पोस्ट में लिखी यह बात
बृज भूषण शरण सिंह ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मैं अपना नारको टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूं। लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि अगर दोनों पहलवान अपना यह टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस को बुलाकर इस बारे में घोषणा करें। मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं। कैसरगंज से सांसद बृज भूषण सिंह ने आगे लिखा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं। बृज भूषण सिंह पोस्ट का अंत रामचरित मानस की पंक्ति, ‘रघुकुल रीती सदा चली आई’ से किया है।
पहली बार जनवरी में धरना
बता दें कि पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहली बार इस साल जनवरी में आरोप लगाए थे। तब विनेश फोगाट ने कहा था कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रेसीडेंट ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है। इसके अलावा उन्होंने कोचों द्वारा परेशान किए जाने की बात भी कही थी। उनके इन आरोपों को कई अन्य पहलवानों ने भी समर्थन दिया था। इस मामले को लेकर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई अन्य खिलाड़ी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे। बाद में जांच का आश्वासन मिलने के बाद पहलवानों ने अपना धरना खत्म कर दिया था। बाद में अप्रैल में पहलवान बृज भूषण सिंह के खिलाफ दोबारा धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है। इस बार सु्प्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
खाप पंचायत ने यह किया फैसला
उधर खाप महापंचायत ने रविवार को फैसला किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने वाली महिलाएं 28 मई को नए संसद भवन के समक्ष पंचायत करेंगी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। खाप पंचायत के नेताओं ने रोहतक में ऐसे दिन बैठक की जबकि किसी बड़े फैसले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन आखिर में उन्होंने संसद भवन तक जाने का ही फैसला किया। प्रदर्शनकारी पहलवानों में से साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादयान ने महापंचायत ने भाग लिया, जबकि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जंतर-मंतर पर चल रहे धरने में ही मौजूद रहे।