नागरिकों के अधिकार व भलाई सभी देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए : मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उ.प्र.
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 23 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के अन्तर्गत आज ‘द ग्लोबल गवर्नेन्स वी नीड’ थीम पर आधारित प्लेनरी पैनल डिस्कशन में प्रतिभाग करते हुए मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन श्री मनोज कुमार सिंह, आई.ए.एस., ने कहा कि नागरिकों के अधिकार व भलाई सभी देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी राष्ट्र प्रमुखों का आह्वान किया कि विश्व मानवता की भलाई एवं वैश्विक मुद्दों के समाधान हेतु एक साझा मंच पर एकजुट हों। श्री सिंह ने विश्व पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि हमने अपने संविधान की भावनाओं के अनुरूप सभी सहयोगी देशों के साथ सदैव सकारात्मक भूमिका निभाई है तथापि वैश्विक मुद्दों पर अब हम बड़ी जिम्मेदारी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। पैनल डिस्कशन में हंगरी की पूर्व राष्ट्रपति सुश्री कैटालिना नोवाक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया एवं हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में दुनिया भर में लैंगिक असमानता को दूर करने जोरदार वकालत की। लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पाकलिथा बी मोसिसिली ने कहा कि यह सम्मेलन इसके संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को एक सच्ची श्रद्धांजलि है।  अमेरिका से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्री एवं वर्ल्ड बैंक के पूर्व निदेशक डॉ. ऑगस्टो लोपेज़ – क्लारोस ने किया। सम्मेलन के अन्तर्गत आज न्यायविद्दों, कानूनविद्दों  व अन्य प्रख्यात हस्तियों के बीच दिन भर चर्चा-परिचर्चा व विचार-विमर्श का दौर चला। विभिन्न देशों के न्यायविदों व कानूनविदों ने अलग-अलग पैरालल सेशन्स में समसामयिक वैश्विक विषयों पर जमकर चर्चा परिचर्चा की। इन पैरालल सेशन्स में ‘ट्रान्सफार्मिंग ग्लोबल गवर्नेन्स’, ‘इण्टरनेशनल पीस एण्ड सिक्योरिटी’, ‘सस्टेनबल डेवलपमेन्ट एण्ड क्लाइमेट एक्शन’, ‘साइंस, टेक्नोलॉजी इनोवेशन एण्ड डिजिटल कोआपरेशन’ एवं ‘यूथ एण्ड फ्यूचर जनरेशन’ थीम के अन्तर्गत विभिन्न विषयों एवं उप-विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।इससे पहले, हैती के पूर्व प्रधानमंत्री श्री जीन-हेनरी सेन्ट ने अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के दूसरे दिन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री सेन्ट ने कहा कि विश्व सरकार केवल एक अवधारणा नहीं, अपितु विश्व के सभी लोगों की भलाई हेतु सुनिश्चित विश्वास है। बेनिन सुप्रीम कोर्ट के प्रेसीडेन्ट न्यायमूर्ति विक्टर डास्सी एडोसौ ने अपने संबोधन में एकता, शांति और भाईचारे की भावना से भरपूर नई विश्व व्यवस्था बनाने में सीएमएस संस्थापक स्वर्गीय डॉ. जगदीश गांधी के प्रयासों की सराहना की।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version