नवरात्र में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी, राजभर का मंत्री बनना तय, दारा सिंह को लेकर मिल रहे ये संकेत
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी है। आगामी नवरात्र में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। हालांकि यह विस्तार बहुत बड़ा नहीं होगा। मगर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।

उनके साथ ही हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान की ताजपोशी की भी संभावना है। दरअसल, घोसी उपचुनाव में करारी हार के बाद दारा सिंह के सियासी भविष्य को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था। मगर बीते कुछ दिनों में उन्होंने लखनऊ से दिल्ली तक खासी भागदौड़ की है।

यूं तो योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं काफी दिनों से हवा में तैर रही हैं। कई चेहरों को लेकर कयासों के दौर चल रहा है कि उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, कुछ मंत्रियों की कार्यशैली से सीएम भी बहुत खुश नहीं हैं। वहीं कुछ नए चेहरे भी टीम योगी में जगह पाने को आतुर हैं। पार्टी के कई नेता तो इसे लेकर दिल्ली दरबार तक फील्डिंग लगाने में भी जुटे हैं। मगर फिलहाल चर्चाएं मामूली फेरबदल की ही ज्यादा हैं। कहा जा रहा है कि बड़ा फेरबदल अगले दौर में होगा। सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि नवरात्र में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली दरबार से हरी झंडी हो गई है।

कोई जोखिम उठाने को तैयार नहीं पार्टी

इसी के साथ योगी-1.0 में बाहर हुए ओम प्रकाश राजभर फिर योगी-2.0 में टीम का हिस्सा होने जा रहे हैं। उधर, घोसी की हार के बाद लगातार दिल्ली में डेरा डाले रहे दारा सिंह चौहान की हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात को भी इसी मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी को लेकर कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती। यही कारण है कि राजभर व नोनियां वोटों को साधने के लिए दोनों को साथ लेकर चलना चाहती है। हालांकि दारा सिंह को लेकर पार्टी का एक तबका असहज है। उनका तर्क है कि हार के बाद भी मंत्री बनाने से कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version