नई दिल्ली से दरभंगा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में इटावा के पास बुधवार की शाम भीषण आग लग गई। आग ट्रेन की स्लीपर बोगी में लगी। जिस बोगी में आग लगी उसमें क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे।धुआं और लपटें उठती देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। खिड़कियां तोड़कर कूदे यात्रियों ने अपनी जान बचाई। झुलसने से घायल छह यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रेन से कूदने के चलते भी 20 से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं।नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 स्पेशल क्लोन हमसफर सुफरफास्ट को बुधवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद इटावा स्टेशन से एक स्टेशन पहले सराय भूपत से ठीक पहले किसी ट्रेन को पास देने के लिए रोका गया। यहां से ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी, एस-1 बोगी से धुंआ निकलता देख यात्रियों ने टीटी को खबर दी। इस समय ट्रेन की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रति घंटे थी, लेकिन टीटी जब तक गार्ड और चालक को खबर करते विस्फोट के साथ एस-1 बेगी से आग की लपटें उठने लगीं। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन रुकने से पहले ही एस-1 बोगी में सवार यात्री खिड़कियां तोड़कर बाहर कूदने लगे। जान बचाने के लिए किसी ने सामने वाले को धक्का दे दिया तो कोई गेट से कूद गया।देखते-देखते कुछ ही मिनटों में पूरी बोगी खाली हो गई और पूरी बोगी धू-धू करके जलने लगी। आग के बीच से कूदने वाले कई यात्री झुलस गए तो कई को कूदने के चलते चोटें आ गईं। जब तक आग बुझाने के इंतजाम किए जाते एसएलआर कोच में भी आग पहुंच गई और इससे भी लपटें उठने लगीं। देखते-देखते दोनों कोच पूरी तरह खाक हो गए। तीसरे एस-2 कोच तक आग पहुंची, लेकिन तब तक काबू पा लिया गया। इस कोच में ज्यादा नुकसान नहीं हो सका। जानकारी के मुताबिक, एस-1 कोच में सवार 26 से अधिक यात्री घायल हुए। इनमें छह झुलस गए जबकि बाकी कोच से जल्दी निकलने और कूदने में घायल हो गए। सभी को अस्पताल भेजा गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में सराय भूपत के पास अचानक आग लग गई। सूचना पर पुलिस व अन्य अफसर पहुंच गए। बड़ा नुकसान हुआ है, चार यात्री घायल हैं। सतर्कता के चलते सभी की जान बचा ली गई है।