लखनऊ :शास्त्री मोंटेसरी स्कूल, राजेंद्र नगर, लखनऊ में प्रत्येक वर्ष की भांति आज १४ नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूज्य आनंद नारायण महाराज व दयानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री राम उजागर शुक्ला तथा शास्त्री मोंटेसरी स्कूल राजेंद्र नगर के प्रबंधक देवेंद्र कुमार, प्रधानाचार्यl श्रीमती शशि अग्रवाल द्वारा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ l उक्त अवसर पर शिक्षक मिश्रीलाल, शिक्षिका इंदिरा शर्मा, रीता साहू, सिम्मी तिवारी, निर्मला गुप्ता, मीडिया प्रभारी विभोर कुमार को गोल्डन पेन देकर सम्मानित किया गया l उक्त अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया l मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों से ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी पूछी गई जिसका अधिकांश छात्र-छात्राओं ने सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किया l रामानन्द फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम हैं – खुशी कक्षा 7, खुशी धानुका कक्षा 7, कृतिका तिवारी कक्षा 4, अमृत तिवारी कक्षा के.जी.2, साहिल कक्षा 1, अदिति कक्षा1आदि के अतिरिक्त सभी छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप पठन सामग्री वितरित की l विद्यालय की प्रधानाचार्यl द्वारा पं.नेहरू के जीवनवृत पर प्रकाश डाला गया तथा उद्घोष लगवाए गए जैसे “भारत माता की जय”, वंदे मातरम, नेहरू जी अमर रहे इत्यादि l अंत में उपस्थित जनसमूह ने बच्चों के उज्जवल व दिव्य भविष्य की कामना कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा विद्यालय की दिनदूनी रात चौगुनी उन्नति की परमात्मा से प्रार्थना की तथा मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया l