धनतेरस के दिन इन जगहों पर दीपक जलाने से घर में होगा मां लक्ष्मी का वास!
Sharing Is Caring:

 हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस दिवाली से 2 दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन से ही दिवाली के पर्व की शुरुआत होती है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी की कृपा और सुख, शांति व समृद्धि के लिए धनतेरस के दिन खरीदारी करने और शाम के समय घर के हर एक कोने को दीपक से रोशन की परंपरा है.

मान्यताओं के अनुसार, घर में कुछ जगह ऐसी होती हैं जिनको धनतेरस के दिन दीपक से रोशन करना जरूरी होता है. इन जगहों पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और पूरे वर्ष घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है. आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि ऐसी कौन सी जगह हैं जहां धनतेरस के दिन दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

इस वर्ष कब है धनतेरस? (Dhanteras 2024 Date)

वैदिक पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि का आरंभ मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर होगा, और त्रयोदशी तिथि का समापन अगले दिन बुधवार 30 अक्टूबर 2024 की दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, इस वर्ष धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

धनतेरस के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2024 Puja Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस पूजा के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत मंगलवार 29 अक्टूबर शाम 6 बजकर 31 मिनट से लेकर 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा, इस बार धनतेरस की पूजा के लिए कुल 1 घंटा 41 मिनट का समय मिलेगा.

धनतेरस पर क्यों किया जाता है दीपदान? जानें इसकी विधि और शुभ मुहूर्त

धनतेरस की रात मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन स्थानों पर जरूर जलाएं दीपक

  • मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए धनतेरस की रात घर के मंदिर पूजा घर में अखंड दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है और वास्तु दोष भी दूर होते हैं.
  • धनतेरस की रात गाय के घी का एक दीपक तुलसी जी के पौधे के नीचे जरूर रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है.
  • धनतेरस की रात को घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में गाय के घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि इस स्थान पर जलाए जाने वाले दीपक में रुई की बत्ती की जगह लाल रंग की मौली या कलावे का इस्तेमाल करें. इस दीपक को जलाते समय इसमें थोड़ा सा केसर भी डाल दें. अब दीपक जलाने के स्थान पर जमीन पर थोड़े से चावल रखें, इन्हीं चावल के ऊपर दीपक को रखें. ध्यान रखें कि इस दीपक को सीधे जमीन पर रखकर नहीं जलाना है.
  • घर में धन धान्य की वृद्धि और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए धनतेरस के दिन शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे एक दीपक जरूर जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है.
  • आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए धनतेरस के दिन रात के समय में गाय के शुद्ध घी का एक दीपक बेल के पेड़ के नीचे जरूर जलाएं. मान्यता है कि बेल के पेड़ में भगवान शिव, माता पार्वती, लक्ष्मी जी समेत कई देवी-देवताओं का वास होता है.
Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version