देशभर के लगभग सभी राज्यों को कुछ ही समय में वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिल चुकी है। अब तक चेयर कार के रूप में चलने वाली ये ट्रेनें आने वाले समय में स्लीपर कोच के साथ भी चलेंगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की तस्वीरें साझा की हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत और आधुनिक लग रही हैं। स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत अगले साल की शुरुआत में होगी। अब नई दिल्ली से वाराणसी वंदे भारत को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है। यात्रियों को रेलवे बड़ा तोहफा देने जा रहा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई दिल्ली से लेकर वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में भी दो कोच स्लीपर के लगने वाले हैं। ऐसे में जिन यात्रियों को लंबी यात्रा के चलते परेशानी होती थी, वे अब आराम से लेटकर यात्रा कर सकेंगे।
बताते चलें कि नई दिल्ली से वाराणसी के बीच की दूरी 769 किलोमीटर है। यह ट्रेन दिल्ली स्टेशन से सुबह छह बजे चलती है और फिर कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज होते हुए वाराणसी पहुंचती है। दोपहर दो बजे इस ट्रेन का समय वाराणसी पहुंचने का है। इसके अलावा, दोपहर तीन बजे वाराणसी से चलती है और फिर रात 11 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचती है। इस ट्रेन में अब तक चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार, दो तरह के कोच हैं, जिनमें आरामदायक कुर्सियों में पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं।
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुल आठ घंटे का समय लगता है। भले ही यह अन्य ट्रेनों के मुकाबले कम हो, लेकिन इसके बावजूद भी आठ घंटे तक लगातार बैठे रहना यात्रियों के लिए आसान नहीं है। ऐसे में अब अगले साल से इस ट्रेन में स्लीपर कोच लगाए जा सकते हैं। इन कोच को चेन्नई स्थित रेल फैक्ट्री में डिजाइन किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर जानकारी दी, ”कॉन्सेप्ट ट्रेन वंदे भारत (स्लीपर वर्जन)।” यह ट्रेन 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। हर कोच में एक तीन टॉयलेट और एक मिनी पेंट्री हो सकती है।