दिल्ली में सोना बना रहा रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, 80 हजार के पार हुआ गोल्ड
Sharing Is Caring:

देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. दिवाली से पहले ही दिल्ली में गोल्ड की कीमत 80 हजार रुपए के पार पहुंच गई. वहीं एमसीएक्स पर भी गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम दिल्ली में एक लाख रुपए के काफी करीब पहुंच गए हैं. सोमवार को इसमें 5 हजार रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जबकि देश के वायदा बाजार में भी चांदी की कीमतें 98 हजार रुपए के पार चली गई हैं. जानकारों की मानें तो यूरोपीय बाजारों में ब्याज दरों में कटौती की है. वहीं दूसरी ओर जियो पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी प्रेंसीडेंशियल इलेक्शन की वजह से गोल्ड को सेफ हैवन के तौर पर देखा जा रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली से लेकर वायदा बाजार तक गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.
दिल्ली में गोल्ड 80 हजार के पार
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 750 रुपए बढ़कर 80,650 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपए चढ़कर 80,250 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. शुक्रवार को 99.5 फीसदी शुद्धता वाली धातु 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 79,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली. सोमवार को चांदी के दाम में 5,000 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद चांदी के दाम 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. शुक्रवार को चांदी के दाम 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे.कमोडिटी बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, चांदी में जारी तेजी का माहौल का प्रमुख कारण औद्योगिक मांग और सोने की तेजी है. चांदी की तेजी मजबूत नजर आ रही है. जानकारों का कहना है कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते रहेंगे, जिससे आने वाले सत्रों में सफेद धातु को अच्छा सपोर्ट मिलेगा. सर्राफा व्यापारियों ने सोने की कीमतों में उछाल का कारण त्योहारी और शादी के मौसम में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में तेजी को बताया, जिससे पीली धातु की कीमतों में तेजी को सपोर्ट मिला. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ-साथ इक्विटी बाजारों में गिरावट ने सोने की सुरक्षित निवेश अपील को बढ़ावा दिया.
वायदा बाजार में भी रिकॉर्ड लेवल पर गोल्ड
वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना और चांदी दोनों रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. पहले बात गोल्ड की करें तो दिसंबर डिलीवरी वाला सोना शाम 7 बजकर 15 मिनट पर 697 रुपए की तेजी के साथ 78,446 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड के दाम 78,460 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए थे. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम 7 बजकर 15 मिनट पर 3,132 रुपए की तेजी के साथ 98,534 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 98,598 लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी.

न्यूयॉर्क और यूरोप में गोल्ड और सिल्वर की कीमत
अगर बात विदेशी बाजारों को देखें तो गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेजी देखने को क्समिल रही है. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर करीब 20 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,749.80 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 16 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की तेजी के साथ 2,737.63 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. यूरोपीय मार्केट में गोल्ड के दाम करीब 19 यूरो प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,522.82 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. ब्रिटिश बाजार में गोल्ड 16 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,101.61 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.

कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर के दाम 3.33 फीसदी की तेजी के साथ 34.34 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. वहीं सिल्वर फ्यूचर की कीमत में 1.11 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है और दाम 34.09 डॉलर प्रति ओंस हो गए हैं. यूरोप में सिल्वर 1.24 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और दाम 31.41 यूरो प्रति ओंस हो गए हैं. ब्रिटिश बाजार में सिल्वर के दाम 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 26.18 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.

क्या कर रहे हैं जानकार
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट, रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स में चांदी की कीमतें 98,000 रुपए तक पहुंच गई हैं, जिसे कॉमेक्स चांदी के 34 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ने से समर्थन मिला है. 34 डॉलर के स्तर को पार करने से चांदी में नई खरीदारी शुरू हो गई है, क्योंकि बाजार भागीदारों को आगे और तेजी की उम्मीद है. त्रिवेदी ने कहा कि चांदी में यह उछाल न केवल अधिक किफायती कीमती धातु के रूप में इसकी अपील के कारण है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र और फोटोवोल्टिक अनुप्रयोगों की बढ़ती मांग के कारण भी है, जिससे मध्यम से लंबी अवधि में वैश्विक मांग बनी रहने की उम्मीद है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोना एक और नई लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया, जो सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी और पश्चिमी केंद्रीय बैंकों की ओर से चल रही मौद्रिक ढील की संभावनाओं के कारण 2,730 अमेरिकी डॉलर के स्तर के करीब कारोबार कर रहा था. जियो पॉलिटिकल रिस्क के अलावा, निवेशक अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर करीब से नजर रख रहे हैं, जो सर्राफा में रिस्क प्रीमियम में वृद्धि में योगदान दे रहा है. गांधी ने कहा कि अनिश्चितता के समय में सोना खरीदारों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *