दिल्ली में मौसम खराब होने के बाद 17 उड़ानें डायवर्ट, अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा हाल?
Sharing Is Caring:

दिल्ली- एनसीआर में आज सुबह धूप खिली हुई थी। शाम होते-होते मौसम करवट पलटने लगा। देर शाम आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई।

राजधानी में हल्की बारिश के बाद मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाई अड्डे से 17 उड़ानें डायवर्ट की गई हैं।

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 17 उड़ानें डायवर्ट की गई हैं। मौसम खराब होने के बाद आठ उड़ाने लखनऊ के लिए, आठ जयपुर के लिए और एक देहरादून के लिए डायवर्ट की गई हैं। दरअसल, आज देर शाम में दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिली। वहीं कई इलाकों में तेज हवा भी चली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी में आज अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

स्काईमेट के मुताबिक, गुरुवार की रात दिल्ली में बारिश की संभावना है। साथ ही कल सुबह और दोपहर में भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। राजधानी में ऐसा मौसम शनिवार की सुबह तक बना रहेगा। यानी शनिवार की सुबह तक दिल्ली में हल्की बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मार्च के महीने में कुल 34 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत क्षेत्र में अगले दो दिनों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर नरेश ने बताया कि पूरे भारत में तापमान सामान्य है और अभी तक लू की कोई संभावना नहीं है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version