दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 300 केस सामने आए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 806 हो गई है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर लगभग 14 फीसद हो गई है। दिल्ली में एक दिन पहले मंगलवार को कोरोना के 214 नए मामले सामने आये थे जबकि संक्रमण दर 11.82 फीसद दर्ज की गई थी। दिल्ली में कोरोना मामलों ने पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार मंगलवार को 200 का आंकड़ा पार किया। अब दिल्ली में कोरोना मामलों के उछाल का यह ताजा रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण में तेजी से वृद्धि देखी गई है। चिंताजनक बात यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 2,160 स्वैब नमूनों की जांच की गई जिनमें से 300 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में सोमवार को 7.45 फीसद की पॉजिटिविटी रेट देखी गई थी जबकि 115 मामले सामने आये थे। दिल्ली में रविवार को 9.13 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 153 मामले जबकि शनिवार को 4.98 फीसद पॉजिटिविटी रेट के साथ 139 नये केस सामने आये थे।