दिग्विजय ने बाबा रामदेव पर प्रकरण दर्ज करने थाने में आवेदन दिया
Sharing Is Caring:

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने देश में इन दिनों चल रहे कथित ‘रूहअफज़ा’ शरबत विवाद के बीच बाबा रामदेव पर प्रकरण दर्ज करने के लिए भोपाल पुलिस को आवेदन दिया है।


सिंह ने आज इस संबंध में संवाददाताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस को प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इसके बाद अब वे एक सप्ताह तक इंतजार करेंगे, एक सप्ताह में अगर प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो वे अदालत की शरण लेंगे।

सिंह ने अपने आवेदन में कहा कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी के बाबा रामदेव द्वारा अपना व्यापार बढाने के उद्देश्य से अपनी एक्स आईडी से एक वीडियो प्रसारित किया है, जिसमें रामदेव ने पतंजलि के गुलाब शरबत की मार्केटिंग करते हुये कहा कि शरबत की एक कंपनी शरबत से मिले पैसे से मदरसे और मस्जिद बनवाती है। आप यदि वह शरबत पियेगें तो मस्जिद और मदरसे बनेगें और पतंजलि का गुलाब शरबत पीते हैं तो गुरूकुल बनेगें। यह शरबत जिहाद है।


सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव का यह बयान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। साथ ही उन्होंने इसे ‘हेट स्पीच’ बताया।

उन्होंने टीटी नगर थाना प्रभारी को संबोधित अपने आवेदन में कहा कि रामदेव द्वारा अपने उत्पाद का विक्रय बढ़ाने के लिये धार्मिक भावनाओं को भड़काते हुये वीडियो से देशवासियों के मध्य घृणा, नफरत व द्वेष फैलाने का जो कार्य किया गया है वह अत्यंत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, जिस पर रामदेव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 196 (1)(क), 299 एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उचित व कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *