भारत सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम (Small saving scheme) की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। इन स्मॉल सेविंग स्कीम में एक ओर सरकार ने पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।वहीं, दूसरी ओर अन्य सभी स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय के सर्कुलर के अनुसार, दिसंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस आरडी की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। यानी कि अब निवेशकों को 5 साल की स्कीम पर 6.50 पर्सेंट की जगह 6.70 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा।
इन योजनाओं की ब्याज दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
दूसरी ओर केंद्र सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की ब्याज दरों में एक बार फिर से कोई बदलाव नहीं किया है। यानी की इस स्कीम में ग्राहकों को पहले की तरह ही 7.10 पर्सेंट का ब्याज मिलता रहेगा। इसी तरह केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि अकाउंट, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम सहित कई दूसरी योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
इन स्कीम्स पर मिलेगा बंपर ब्याजदिसंबर तिमाही में ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस सेविंग डिपॉजिट स्कीम पर 4 पर्सेंट, 1 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 6.90 पर्सेंट, 2 साल और 3 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 7 पर्सेंट और 5 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम 7.50 पर्सेंट का ब्याज मिलता रहेगा। दूसरी ओर नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम पर 7.70 पर्सेंट और सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम के तहत 8 पर्सेंट का ब्याज मिलता रहेगा।