दशकों तक महिला विधेयक का विरोध करने वाले अब कांप रहे
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि महिलाओं को जीवन के हर क्षेत्र में समान अवसर मिलने से ही देश का चौमुखी विकास संभव है। जिन राजनीतिक दलों ने पहले महिला आरक्षण विधेयक का विरोध किया और इसे तीन दशकों तक लंबित रखा, वे अब कांप रहे हैं क्योंकि एकता के कारण नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद के दोनों सदनों में रिकॉर्ड मतों से पारित हो गया है।

व्यापक विजन वाले इस अधिनियम की तब ताकत बढ़ेगी जब विविध क्षेत्रों में महिलाओं के लिए अवसर बढ़ेंगे। उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा। इसके अनुकूल कानून बनाने के प्रयास चल रहे हैं। यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि सांस्कृतिक मूल्यों की मजबूती बनी रहे।

शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए प्रधानमंत्री ने सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह कानून बनने से राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। लोकसभा, विधानसभा में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी। विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को नारी वंदन में भी परेशानी हो रही है लेकिन वे नहीं जानते कि नारी के सम्मान का क्या महत्व है। ‘महिलाओं के वंदन’ से परेशान लोगों की नकारात्मक सोच से बचते हुए लक्ष्य पर ध्यान देने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति हमारे लिए सुरक्षा कवच है, ऊर्जा का बहुत बड़ा स्रोत है। पीएम ने कहा कि मोदी ने पहली बार महिलाओं के नाम संपत्ति करने की परंपरा शुरू की।

टूरिस्ट गाइड के पेशे में आएं महिलाएं

प्रधानमंत्री ने महिलाओं को टूरिस्ट गाइड के पेशे में आने की जरूरत बताई। कहा कि महिला पर्यटकों का महिला टूरिस्ट गाइडों से घुलना मिलना आसान होगा। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ महिलाएं स्वावलंबन की ओर बढ़ेंगी बल्कि बनारस जैसे शहर में महिला पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

सीएम ने मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट की

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गोल्फ कार्ट में पंडाल में भ्रमण किया और महिलाओं का अभिनंदन स्वीकार किया। महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर काशी के सांसद और प्रधानमंत्री व सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां दुर्गा की प्रतिमा भेंटकर पीएम मोदी का स्वागत किया।

महिलाओं से डरकर राजनीतिक दलों ने किया समर्थन

पीएम मोदी ने कहा कि तीन दशक से यह विधेयक लटका था। कई राजनीतिक दल इसका विरोध करते नहीं थकते थे लेकिन ये महिलाओं की ही ताकत है कि अब ऐसे राजनीतिक दलों को महिला आरक्षण का समर्थन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओ से डरकर राजनीतिक दल समर्थन कर रहे हैं।

नारी शक्ति और काशी का बताया महात्म्य

नारी का नेतृत्व भले दुनिया के लिए नया लग सकता है लेकिन भारत में तो महादेव से पहले मां पार्वती, मां गंगा को प्रणाम किया जाता रहा है। हमारी यही काशी रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं की जन्मभूमि है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आधुनिक भारत में मिशन चंद्रयान तक महिलाओं ने अपनी प्रतिभा, ताकत को साबित किया है।

लाभार्थियों ने किया स्वागत

मंच पर पीएम स्वनिधि, पीएम आवास, शहरी आजिविका मिशन, आयुष्मान योजना की महिला लाभार्थियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम स्वनिधि की लाभार्थियों ने माला पहनाकर, पीएम आवास की लाभार्थियों ने तुलसी का पौधा देकर, शहरी आजीविका मिशन की लाभार्थियों ने पुष्पगुच्छ से, आयुष्मान योजना की लाभार्थियों ने अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *