थिएटर में गूंजी तारा सिंह की दहाड़, हैंडपंप-हथौड़ा लेकर गदर 2 देखने पहुंचे फैंस
Sharing Is Caring:

Sunny Deol के फैंस के लिए आज का दिन काफी बड़ा है। 22 साले के लंबे इंतजार के बाद आज यानी 11 अगस्त को गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों की दीवानगी थिएटर में साफ देखने को मिल रही है।

सरहद पार तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी को देखने के लिए हर कोई बेताब है। फैंस की दीवानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 2.50 लाख से ज्यादा के टिकट बेच लिए। वहीं, बात अगर तालियों और सीटियों तक होती तो समझ आता सनी के फैंस हैंडपंप और हथौड़ा लेकर फिल्म देखने पहुंचे।
हैंडपंप-हथौड़ा लेकर पहुंचे थिएटर
सनी देओल की मूवी गदर 2 देखने के लिए देशभर के थिएटर में जमकर भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर से जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। सनी और अमीषा के फैंस उनकी मूवी देखने के लिए हैंडपंप और हथौड़ा लेकर थिएटर के बाहर नजर आ रहे हैं। बता दें कि ट्विटर पर गैलेक्सी थिएटर के बाहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग हैंडपंप और हथौड़ा लिए हुए दिख रहे हैं।

बूटा सिंह और जैनब की सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है गदर
आपको बता दें कि सनी देओल का किरदार तारा सिंह असल में ब्रिटिश आर्मी में तैनात पूर्व सैनिक बूटा सिंह और जैनब की जिंदगी से प्रेरित है। बूटा सिंह को जैनब की लव स्टोरी की मिसाल आज न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे पाकिस्तान में दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था, उस वक्त पंजाब के कई मुस्लिम परिवारों को भारत से खदेड़ा गया था। इसी बीच पाकिस्तान जा रहे लोगों में से जैनब को अगवा कर लिया गया था। इसे बाद बूटा सिंह ने जैनब को बचाने के लिए उसे पैसे देकर खरीद लिया था।

इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन जब भारत और पाकिस्तान की सरकार ने आपसी समझौते की बात की और दोनों देशों से अगवा की गई लड़कियों को वापस उनके परिवार को सौंपने की कवायद शुरू की तो जैनब को वापस जाना पड़ा। वहीं, जब बूटा सिंह, जैनब को लेने पाकिस्तान पहुंचे तो परिवार के दबाव की वजह से उन्होंने अपने रिश्ते को अपनाने और वापस जाने से मना कर दिया। इसके बाद फैसला लिया गया कि बूटा को वापस भारत भेज दिया जाए। जैनब के इस फैसले से बूटा बुरी तरह से टूट गए थे। वह इतने दुखी हो गए थे कि पाकिस्तान के शाहदरा स्टेशन ट्रेन के आगे कूद गए और प्यार में अमर हो गए।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *