तीसरे चरण का मंगलवार यानी 7 मई को मतदान समाप्त हो गया। तीसरे चरण में गुजरात समेत 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान वोट डाले गए। चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण में करीब 61 फीसदी वोटिंग हुई है। इसी के साथ तीसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। गुजरात की गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, मैनपुरी से डिंपल यादव, आगरा से केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल, बंदायू से आदित्य यादव और फिरोजाबाद से सपा के अक्षय यादव की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम छह बजे तक असम में 75.01 फीसदी, बिहार में 56.55 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 66.94 फीसदी, दादर एवं नागर हवेली और दमन-द्वीप में 65.23 फीसदी, गोवा में 74 फीसदी, गुजरात में 56.23 फीसदी, कर्नाटक में 66.80 फीसदी, मध्य प्रदेश में 62.82 फीसदी, महाराष्ट्र में 53.95 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57.04 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 73.93 फीसदी वोटिंग हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, शाह, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी पी. भारती शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे। इस अवसर पर, पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अन्य लोकतांत्रिक देश भारत से चुनावों का संचालन और उनका प्रबंधन सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों को देश के चुनावों पर एक अध्ययन करना चाहिए। मोदी ने मतदान के महत्व को भी रेखांकित किया और इसे एक विशेष उपहार बताया।