तमतमाए इजरायल को बाइडन की सलाह, वैसी गलती न दोहराए जैसी अमेरिका ने 9/11 के बाद की थी
Sharing Is Caring:

 इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन तेल अवीव में हैं। उनका यह दौरा इजरायल को समर्थन देने के लिए हो रहा है। इस दौरान जो बाइडन ने इजरायल को सलाह भी दी कि वह गुस्से में उस तरह की गलतियों को न दोहराए, जैसी कि अमेरिका ने 9/11 हमले के बाद की थीं।

बाइडन ने अपने दौरे पर कहा, “मैं आगाह करता हूं कि जब आप उस गुस्से में हों तो उससे प्रभावित न हों। 9/11 के बाद, हम अमेरिका में गुस्से में थे। हमने न्याय मांगा और न्याय मिला तो हमने गलतियां भी कीं।”

इससे पहले, जो बाइडन ने इजरायल को गाजा के अस्पताल में हुए हमले की घटना में क्लीन चिट देते हुए कहा था कि यह हमला इजरायल ने नहीं, बल्कि दूसरी टीम ने किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी यह टिप्पणी कि गाजा अस्पताल में विस्फोट के लिए इजरायल नहीं, बल्कि अन्य टीम जिम्मेदार थी, अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा उन्हें दिखाए गए आंकड़ों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि वह गाजा पट्टी में हुए विस्फोट से दुखी और क्रोधित हैं, जिसके बारे में हमास का कहना है कि इसमें सैकड़ों लोग मारे गए। जो बाइडन ने बेंजामिन नेतन्याहू से कहा, “मैंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह दूसरी टीम ने किया गया था, आपने नहीं।”

बाइडन ने कहा, “हमें यह ध्यान में रखना होगा कि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है और उसने उन्हें केवल पीड़ा दी है। मैं आज यहां एक साधारण कारण से आना चाहता था, मैं चाहता हूं कि इजरायल के लोग और दुनिया के लोग जानें कि अमेरिका किस ओर खड़ा है… मैं व्यक्तिगत रूप से आना चाहता था और यह स्पष्ट करना चाहता था।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी आपके साथ दुखी हैं। अमेरिकी चिंतित हैं।”

बाइडन ने कहा कि हमास ने 33 अमेरिकियों समेत कई लोगों की हत्या कर दी। उन्होंने इजराइल के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि इजराइल को अपनी रक्षा के लिए जो चाहिए, उसके पास हो। नेतन्याहू ने इजराइल आने और समर्थन जताने के लिए बाइडन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमास के अपराधों में दुष्कर्म, अपहरण, छोटे बच्चों को निशाना बनाना और आगजनी आदि शामिल हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *