तत्काल बुकिंग में नहीं मिलता कन्फर्म टिकट? अगली बार ये तरीका अपनाकर देखिए, टिकट कन्फर्म होना तय
Sharing Is Caring:

नई दिल्ली. जब भी हम कहीं जाने के लिए इमरजेंसी में रेलवे का तत्काल टिकट बुक करते हैं तो अक्सर कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है. तत्काल बुकिंग करने वाले ज्यादातर लोगों को तुरंत टिकट चाहिए होती है इसलिए वे तत्काल कोटा में से कन्फर्म सीट चाहते हैं.

लेकिन रेलवे के पास तत्काल कोटा में लिमिटेड सीटें होने के कारण सबको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाती है. ऐसे में जो पैसेंजर्स सबसे पहले अपनी डिटेल्स भरकर पेमेंट कर देते हैं, उन्हीं की टिकट कन्फर्म हो पाती है.

इस स्थिति में टिकट के लिए एजेंट या बिचौलियों की मदद लेनी पड़ती है जो कि अपना कमीशन जोड़कर टिकट को काफी महंगा कर देते हैं. ऐसे में खुद से बुकिंग करके कन्फर्म टिकट कैसे लिया जाए? अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपकी टिकट कन्फर्म होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी.

तत्काल में क्यों नहीं मिलता है कन्फर्म टिकट?

रेलवे में तत्काल टिकट की बुकिंग जब भी खुलती है तो एक साथ बहुत से लोग बुक करना शुरू कर देते हैं. वहीं तत्काल कोटा में सीटें भी लिमिटेड होती है. ऐसे में सभी को कन्फर्म टिकट मिल पाना संभव नहीं है. तत्काल बुकिंग में सबसे जरूरी चीज टाइमिंग होती है. तत्काल टिकट मिलना या नहीं मिलना इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी सारी डिटेल भर कर पेमेंट करते हैं. ऐसी स्थिति में आप हर एक पैसेंजर की डिटेल भरने में काफी समय लग जाता है और तब तक सभी सीटें बुक हो चुकी होती है.

इस समस्या से कैसे मिलेगी निजात?

आपको बता दें कि यात्रियों की इस समस्या को दूर करने के लिए IRCTC ने मास्टर लिस्ट की सुविधा शुरू की है. इसमें आप टिकट बुकिंग करने से पहले ही पैसेंजर की डिटेल सेव करके रख सकते हैं. फिर जब आपको टिकट बुक करनी होती है तो आप तुरंत उस डिटेल की मदद से टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि, यहां भी कन्फर्म टिकट मिलना या नहीं मिलना सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है. लेकिन इससे आप जल्दी सीट बुक कर सकेंगे जिससे कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी.

कैसे बना सकते हैं मास्टर लिस्ट?

पहले से मास्टर लिस्ट में पैसेंजर डिटेल सेव करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC के वेबसाइट पर जाना होगा. यहां अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा की मदद से लॉग इन करें. अगर आपने अभी तक IRCTC का अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले अपना अकाउंट बना लें. इसके बाद वेबसाइट पर My Account ऑप्शन में जाकर My Profile पर क्लिक करें. यहां आप Add/Modify वाले ऑप्शन पर जाकर मास्टर लिस्ट बना सकते हैं. इसमें आपको पैसेंजर की जरूरी डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर, बर्थ प्रेफरेंस आदि भरनी होगी. डिटेल भरने के बाद आप इसे सब्मिट कर दें.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version