डेथ वॉरंट जारी, साइन भी जल्द; शिंदे सरकार पर संजय राउत के सनसनीखेज दावे
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में सियासी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। एनसीपी नेता संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की भाजपा-शिवसेना सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार आने वाले 15-20 दिन में गिर जाएगी। गौरतलब है कि संजय राउत ने फरवरी में भी ऐसा दावा किया था। संजय राउत अक्सर महाराष्ट्र सरकार पर कड़ी टिप्पणियां करते रहते हैं।

दावा-यूं बढ़ी सरकार की उम्र
संजय राउत ने कहा कि इस सरकार का डेथ वॉरंट जारी हो चुका है। अब देखना यह है कि इस पर साइन कौन करता है। संजय राउत ने कहा हमारी पार्टी अभी तक सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी फैसले की देरी ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन के सरकार की उम्र बढ़ा दी है। अब आने वाले 15 से 20 दिन के अंदर ही यह सरकार गिर जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद जताई। असल में संजय राउत सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग याचिकाओं का जिक्र कर रहे थे। इनमें एक याचिका में शिंदे गुट के शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया था। इन विधायकों ने ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी।

ऐसे समझिए पूरा मामला
महाराष्ट्र सियासी ड्रामे की शुरुआत पिछले साल जून में हुई थी। तब महाराष्ट्र शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी गठबंधन वाली सरकार थी। यहां पर शिवसेना के कई विधायकों ने एकनाथ शिंदे नेतृत्व में बगावत कर दी थी। बाद में शिंदे गुट ने भाजपा के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बना ली। इस सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने थे। बाद में शिंदे गुट ने शिवसेना के नाम और निशान पर भी अधिकार प्राप्त कर लिया था।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *