यूपी में शाहजहांपुर जिले निगोही कस्बे में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। व्यापारिक विवाद में पिता और पुत्र ने लाइसेंसी बंदूक और तमंचे से अपने बड़े भाई और भतीजी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया।इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हत्यारोपी फरार हो गए। पांच दिन पहले भी दोनों में विवाद और मारपीट हुई थी। पुलिस ने पारिवारिक मामला मानकर ठोस कार्रवाई नहीं की थी, इस वजह से दूसरी बड़ी वारदात हो गई।शाहजहांपुर के निगोही कस्बे के आदर्श नगर में श्रीपाल और छोटा भाई सोहनलाल उर्फ गुडडे एक ही मकान में रहते हैं। कुछ समय पहले बंटवारा हुआ था। दोनों ही सरसों की पेराई कर तेल बेचने का व्यापार करते हैं। साथ ही दोनों के बीच बंटवारे के दौरान जरा सी जमीन का भी विवाद है। बताया जाता है कि ग्राहक तोड़ने को लेकर श्रीपाल का अपने छोटे भाई सोहनलाल से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। आपस में दोनों परिवारों की मारपीट हो गई थी।आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मंगलवार सुबह छोटा भाई सोहनलाल उर्फ गुड्डे अपने बेटे विशाल के साथ लाइसेंसी बंदूक और तमंचा लेकर पहुंचा। इसके बाद पिता पुत्र ने अपने सगे भाई श्रीपाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इसी बीच अपने पिता को बचाने और श्रीपाल की बेटी सरस्वती की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी पिता पुत्र हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।नगर पंचायत कस्बे में हुई डबल मर्डर की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र की तलाश शुरू कर दी है। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।