जम्मू जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की कथित तौर पर झूठी सूचना मिलने के बाद उसे शनिवार को मेहसाणा स्टेशन पर रोक दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने अहमदाबाद में ट्रेन छूट जाने पर यह फर्जी सूचना दी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जो मानसिक रूप से बीमार पाया गया। पश्चिम रेलवे के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने बताया कि यात्री अमित सिंह की ट्रेन छूट गई थी, जिसके बाद उसने अहमदाबाद शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करके दावा किया कि अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम है। उन्होंने बताया कि ट्रेन पूर्वाह्न करीब 11.20 बजे अहमदाबाद स्टेशन से रवाना हुई थी। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को अपराह्न करीब 12.30 बजे मेहसाणा स्टेशन पर रोका गया और बम निरोधक दस्ते व खोजी कुत्तों की मदद से करीब डेढ़ घंटे तक गहन जांच की गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन में एक लावारिस बैग के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसमें आरोपी व्यक्ति का फोन नंबर और पता था।