आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलिया का सफर उम्मीद से पहले ही खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी से टेबल टॉपर बनकर सुपर-8 में आया था, लेकिन यहां तीन में से महज एक ही मैच जीत पाया और उसके लिए सेमीफाइनल का दरवाजा भी बंद हो गया।सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराया, लेकिन फिर अफगानिस्तान और भारत से हार गया। भारत के खिलाफ हार के बाद उसकी उम्मीदें अफगानिस्तान वर्सेस बांग्लादेश मैच पर टिकी हुई थीं, लेकिन अफगानिस्तान की जीत के साथ उसका सेमीफाइनल में जानें का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस से जब पूछा गया था कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, तो उन्होंने कहा था ऑस्ट्रेलिया तो पक्का, बाकी तीन कोई भी हो। उनके इस बयान का काफी मजाक भी बना। टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पैट कमिंस का पहला रिऐक्शन सामने आया है।पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर टूर्नामेंट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘वो अंत नहीं मिला हम जिसके पीछे थे। जल्द घर लौटना दुख देने वाला है, लेकिन इस टीम से मुझे प्यार है, और इन लड़कों के साथ खेलना बहुत पसंद है।’पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत के खिलाफ जीता था। इसके बाद कमिंस की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल भी इंडिया के खिलाफ ही जीता था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिचेल मार्श को थमाई गई थी। पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया वर्सेस इंग्लैंड में होगा। दोनों मैच भारतीय समय के मुताबिक 27 जून को खेले जाने हैं।