ज्ञानवापी पर बड़ा फैसला; मुस्लिम पक्ष को झटका, पूरे परिसर का होगा ASI सर्वे
Sharing Is Caring:

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के आदेश पर मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी की जिला जज की अदालत ने वुजू स्थल को छोड़कर ज्ञानवापी के अन्य परिसर का एएसआई सर्वे कराने की मांग मंजूर कर ली है।

इससे पहले शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई तक रोक लगा चुका है। ऐसे में शिवलिंग वाले क्षेत्र यानी वुजुखाने के अलावा अन्य क्षेत्र का सर्वे किया जा सकेगा। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने इस मामले पर 14 जुलाई को सुनवाई पूरी कर आदेश सुरक्षित रख लिया था।

अदालत ने एएसआई के निदेशक को सर्वेक्षण के लिए आदेशित करते हुए 4 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने कहा कि बिना कोई क्षति पहुंचाए वे वैज्ञानिक तरीके से सर्वेक्षण कराएं। अदालत ने हिन्दू पक्ष की दलीलों को मान लिया है। मुस्लिम पक्ष की आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है। ऐसे में अदालत के फैसले को हिन्दू पक्ष अपनी बड़ी जीत बता रहा है। अदालत का फैसला आते ही हिन्दू पक्ष की तरफ से खुशी का भी इजहार किया गया।

इस जीत के साथ ही हिन्दू पक्ष हाईकोर्ट में कैविएट भी दाखिल करने की तैयारी कर ली है। इससे अगर मुस्लिम पक्ष आज के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाता है तो बिना हिन्दू पक्ष को सुने हुए अदालत स्टे या कोई आदेश नहीं दे सके।

वहीं, मुस्लिम पक्ष की ओर से अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के अधिवक्ता ने दलील दी कि कोर्ट कमीशन सर्वे के दौरान वुजूखाने में मिली आकृति फव्वारा है। उसकी जांच की अर्जी जिला जज की अदालत में खारिज हो चुकी है। लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट के एएसआई के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में दूसरी जांच का आदेश किस आधार पर दिया जा सकता है। अंजुमन ने यह भी दलील दी थी कि एएसआई के लिए परिसर की खुदाई करके साक्ष्य इकट्ठा कराना कानूनन सम्भव नहीं है।

गौरतलब है कि श्रृंगार गौरी के पूजा का अधिकारी मांग रही चार महिलाओं लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास व रेखा पाठक ने 16 मई को जिला जज की अदालत में अर्जी देकर गुहार लगाई थी कि वुजूखाना को छोड़ शेष सभी हिस्सों का वैज्ञानिक तरीके से सर्वे कराया जाए। उनकी तरफ से अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन ने इस दौरान पिछले साल वुजू खाने में हुए कोर्ट कमीशन की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा था कि उस दौरान शिवलिंग जैसी आकृति मिली थी। आकृति की एएसआई जांच का मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है। वुजूखाने को सील किया गया है। ऐसे में उसके आसपास के क्षेत्र का एएसआई सर्वे किया जा सकता है।

विष्णु जैन ने अदालत से कहा कि ज्ञानवापी परिसर का सर्वे हो तो एक और शिवलिंग मिल सकता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि ज्ञानवापी परिसर के पश्चिमी दीवार के पास खंडहरनुमा अवशेष, तीन गुम्बदों और व्यास जी के तहखाने की जांच भारतीय पुरातत्विक सर्वेक्षण, जीपीआर, वैज्ञानिक व डेटिंग पद्धति से कराई जाए।

विष्णु जैन ने सर्वे व हिंदू मंदिर के समर्थन में कई सुबूत व तथ्य भी अदालत में रखे हैं। अदालत ने 22 मई, 12 व 14 जुलाई को भी सुनवाई की। वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि पहले श्रृंगार गौरी के पूजा का अधिकार मांगा गया और अब ज्ञानवापी के सर्वे की मांग केवल केस को उलझाने के लिए की जा रही है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *