जो करे केजरीवाल को प्यार, वो करे…’, लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने दिया नया नारा
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। उन्होंने तानाशाही खत्म करने और संविधान बचाने के लिए लोगों से गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।उन्होंने कहा, अगर INDIA गठबंधन केंद्र में सरकार बनाता है तो वह देश की प्रगति के लिए काम करेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करते हुए एक नया नारा भी दिया। उन्होंने कहा ‘जो करे केजरीवाल को प्यार, वो करे मोदी को इनकार’।

INDIA गठबंधन के तहत AAP और कांग्रेस दिल्ली में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। सीट बंटवारे के तहत AAP को दिल्ली में चार सीटें और कांग्रेस को तीन सीटें मिली हैं। बुधवार को केजरीवाल ने चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज के समर्थन में रोड शो करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जून को सत्ता में वापस नहीं आ रहे हैं।जहांगीरपुरी में एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने देश भर में पता लगवाया है। उनकी (भाजपा की) सीटें हर जगह कम हो रही हैं, चाहे वह हरियाणा हो या उत्तर प्रदेश। अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आता है तो हम देश की प्रगति के लिए काम करेंगे और तानाशाही खत्म करेंगे। मेरा जेल जाना मायने नहीं रखता है, बल्कि मायने यह रखता है कि संविधान बचाना चाहिए और यह आपकी जिम्मेदारी है।’

इसी दौरान मॉडल टाउन इलाके में रोड शो करते हुए केजरीवाल ने नारा दिया कि ‘जो करे केजरीवाल को प्यार, वो करे मोदी को इनकार।’ केजरीवाल ने कहा, ‘मैं जेल से सीधे आपके बीच आया हूं। इन लोगों (भाजपा) ने मुझे सलाखों के पीछे डाल दिया और मुझे आपकी बहुत याद आई। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मैं जानता हूं कि आप भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं। मैं एक छोटा आदमी हूं। हमारी पार्टी छोटी है जिसकी दिल्ली और पंजाब में सरकारें हैं।’मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि मुझे जेल में क्यों डाला गया। मेरा दोष क्या है?’ फिर उन्होंने कहा कि मेरा दोष आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना, उनके लिए अच्छे स्कूल बनाना, मोहल्ला क्लिनिक खोलना और लोगों के लिए मुफ्त दवाओं की व्यवस्था करना है।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘अब वे कह रहे हैं कि मुझे फिर से जेल जाना होगा। यह आपके हाथ में है कि मैं जेल जाऊं या नहीं। यदि आप कमल (भाजपा का चिन्ह) चुनते हैं, तो मुझे वापस जेल जाना होगा। यदि आप INDIA गठबंधन के उम्मीदवार को चुनते हैं, मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा।’उन्होंने कहा, ‘जब आप वोट देने जाएं तो आपको ये सोचना होगा कि क्या केजरीवाल को जेल जाना चाहिए। जो करे केजरीवाल को प्यार, वो करे मोदी को इनकार।’ उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि इस बार AAP और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं।केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जब वह जेल में थे तो उन्हें तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन भगवान हनुमान के आशीर्वाद के कारण मैं मजबूत बना रहा।वहीं उदित राज के समर्थन में आयोजित अपने रोड शो में AAP प्रमुख ने भाजपा पर तानाशाही करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, ‘वे (भाजपा) कह रहे हैं कि वे 400 सीटें चाहते हैं क्योंकि वे बड़ी चीजें हासिल करना चाहते हैं। वो कौन सी बड़ी बातें हैं? पता चला कि वे आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। बाबा साहेब आम्बेडकर ने एक शानदार संविधान लिखा है।’ उन्होंने लोगों से कहा, ’25 मई को गर्मी के बारे में न सोचें और वोट देने निकलें।’

केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। उन्हें उच्चतम न्यायालय ने 2 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट पर आम चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *