जहांगीरपुरी में जुलूस पर पाबंदी; VHP ने कहा- फैसले पर पुनर्विचार करे पुलिस
Sharing Is Caring:

ऐसे में जब देश के कई हिस्सों में रामनवमी के मौके पर शोभा यात्राओं पर पथराव के बाद हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं… अभी भी बिहार और पश्चिम बंगाल में तनाव बना हुआ है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी खास सतर्कता बरती जा रही है।

राष्ट्रीय राजधानी में माहौल बिगड़ने ना पाए इसको लेकर दिल्ली पुलिस चौकन्नी है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर गुरुवार को शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस से जहांगीरपुरी में जुलूस की मंजूरी नहीं देने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है।

VHP ने लगाया- हिंदू भावनाओं का दमन करने का आरोप
विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति देने की मांग की है। दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि पुलिस को हिंदू भावनाओं का दमन करने के बजाय हमलावरों और उपद्रवियों पर लगाम लगाना चाहिए। दिल्ली पुलिस जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस को रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार करे।

दिल्ली पुलिस चौकन्नी
मामले में सियासत होती देख दिल्ली पुलिस चौकन्नी हो गई है। पुलिस इलाके में खास सतर्कता बरत रही है। वह असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखे हुए है। पुलिस ने बुधवार शाम को इलाके में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया।

पिछले साल भड़की थी हिंसा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते साल हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी इलाके में हुए दंगे को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रामनवमी पर भी शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी। शोभा यात्रा निकालने वालों को रोक दिया गया था। बीते साल दंगे को देखते हुए इस साल भी इलाके में किसी भी प्रकार की शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। बीते साल भी बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाली गई थी।

मंदिर परिसर में ही कर सकेंगे आयोजन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु इलाके के मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के आयोजन कर सकेंगे। इसके लिए किसी भी प्रकार के अनुमति की जरूरत नहीं होगी। वहीं दिल्ली पुलिस ने गुरुवार शाम को अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मार्च किया ताकि किसी भी प्रकार की हरकतों को लगाम लगाई जा सके। वहीं विहिप ने पुलिस को पत्र लिखकर अनुमति देने की मांग की। संगठन ने कहा कि पुलिस हिंदू भावनाओं को दबाने के बजाय आपराधिकतत्वों पर लगाम लगाए।

ड्रोन कैमरे से निगरानी दिनभर जवान रहेंगे तैनात
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए गुरुवार को इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही सुबह से ही अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया जाएगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version