जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज
Sharing Is Caring:

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। प्रदर्शनकारी छात्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन कर कुलपति सचिवालय पहुंचे थे।

शुक्रवार को राजस्थान महाविद्यालय के छात्रों ने पहले यूनिवर्सिटी गेट पर सद्बुद्धि यज्ञ किया और फिर उसके बाद कुलपति सचिवालय पर ताला जड़कर, जेएलएन रोड जाम करने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को खदेड़ा और 5 छात्रों को हिरासत में ले लिया।

चुनाव होंगे या नहीं असंमजस की स्थिति

राजस्थान के राजकीय विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में इस साल छात्र संघ चुनाव होंगे या नहीं इस पर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, हर बार छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जुलाई के आखिरी सप्ताह में जारी कर दी जाती है, लेकिन इस बार अगस्त के 11 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। जिसके चलते छात्र अब राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पर उतरे हैं।

लाठीचार्ज से आई छात्रों को चोटें

शुक्रवार को राजस्थान महाविद्यालय के छात्रों ने यूनिवर्सिटी मेन गेट पर सद्बुद्धि यज्ञ किया और इसके बाद अपनी मांग को लेकर कुलपति सचिवालय पहुंचे, लेकिन यहां कुलपति से वार्ता नहीं होने से गुस्साए छात्रों ने पहले सचिवालय के गेट पर ताला जड़ दिया और फिर उसके बाद प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी के मेन गेट से बाहर निकल जेएलएन रोड पर जाकर बैठ गए. ऐसे में पुलिस ने पहले छात्रों से समझाइश की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो आखिरकार पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं, पुलिस के लाठीचार्ज में 6 छात्रों के हाथ, पैर और पीठ पर गंभीर चोट आई है। इनमें से एक की हालात थोड़ी गंभीर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *