जम्मू-कश्मीर समेत देश भर में अग्रिम पंजीकरण आज से शुरू, 164 डॉक्टर नामित
Sharing Is Caring:

इस बार एक जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर की 20 बैंक शाखाओं में आज से ऑफलाइन अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं, देशभर में ऐसी 542 बैंक शाखाओं में यह प्रक्रिया शुरू होगी।

इस साल पहली बार 62 दिन की अमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र गुफा में सुबह और शाम के समय होने वाली आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

प्रदेश में सबसे अधिक जम्मू जिला में छह बैंक शाखाएं चिन्हित की गई हैं। इसके अलावा डोडा में 2, कठुआ में 2, राजोरी, पुंछ, रामबन में 1-1, रियासी में 2, श्रीनगर, उधमपुर में 1-1, सांबा में 2 और रामबन में 1 बैंक शाखा में यात्री पंजीकरण होगा।

यात्री पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचसी) बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों में 164 चिकित्सक नामित किए गए हैं। इसमें जम्मू और कश्मीर संभाग में 82-82 डॉक्टर हैं। 17 अप्रैल से देशभर में ऑफलाइन और ऑनलाइन अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक डोडा मुख्य में जेएंडके बैंक, अखनूर (जम्मू) में पीएनबी, रिहाड़ी चौक 69 बीसी रोड रिहायी जम्मू में पीएनबी बैंक, बख्शीनगर जम्मू में जेएंडके बैंक, गांधीनगर जम्मू में जेएंडके बैंक, टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर रेजीडेंसी रोड (जम्मू) में जेएंडके बैंक, कालेज रोड कठुआ में पीएनबी, बिलावर (कठुआ) में जेएंडके बैंक को नामित किया गया है।

पुंछ में जेएंडके बैंक, रामबन में जेएंडके बैंक, राजोरी मुख्य में जेएंडके बैंक, होटल अंबिका कटड़ा जम्मू में पीएनबी बैंक, मुख्य बाजार रियासी में पीएनबी बैंक, वार्ड 2 नेशनल हाईवे सांबा में पीएनबी बैंक, कर्ण नगर श्रीनगर में जेएंडके बैंक, कोर्ट कांप्लेक्स उधमपुर में जेएंडके बैंक, हरि मार्केट जम्मू में एसबीआई बैंक में भी पंजीकरण हो सकता है।

रामबन में एसबीआई बैंक, डीसी कार्यालय के निकट डोडा में एसबीआई बैंक, नेशनल हाईवे सांबा में एसबीआई बैंक में शिवभक्तों को अग्रिम यात्री पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। जम्मू के सरवाल और गांधीनगर अस्पताल में अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के लिए सोमवार से भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *