जम्मू: ऑल जम्मू होटल्स एंड लॉज एसोसिएशन (AJHLA) ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा की घोषणा की है। दरअसल, ऑल जम्मू होटल्स एंड लॉज एसोसिएशन (AJHLA) ने जम्मू में रुकने वाले अमरनाथ तीर्थयात्रियों को होटल की एडवांस बुकिंग करने पर 30 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।
एजेएचएलए के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा, “हमने सद्भावना के रूप में उन अमरनाथ तीर्थयात्रियों को 30 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है, जो होटलों रूम की एडवांस बुकिंग कराते हैं.” एक जुलाई से शुरू हो रही 62 दिवसीय अमरनाथ तीर्थयात्रा के दो रूट हैं. जिसमें एक अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरा गांदरबल जिले में छोटा लेकिन दुर्गम बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है। ऐसे में अगर यात्री जम्मू स्टे करते है तो उन्हें होटल रूम पर 30 प्रतिशत छूट मिलेगी। एजेएचएलए (AJHLA) के चेयरमैन को उम्मीद है कि इस बार तीर्थयात्री भारी संख्या में यात्रा करने जाएंगे।