जब पीएम मोदी ने इंटर पास महिला से पूछा चुनाव लड़ोगी? यह मिला जवाब
- Home /
- उत्तर प्रदेश /
- जब पीएम मोदी ने इंटर पास महिला से पूछा चुनाव लड़ोगी? यह मिला जवाब
- ND News Live
- उत्तर प्रदेशराज्य
- December 18, 2023
- 0
- 1 min read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीएम मोदी लाभार्थी महिलाओं से मिले। सेवापुरी ब्लॉक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंचे थे।
इस दौरान महिलाओं ने उनसे अपने अनुभव साझा किए। एक महिला की बातों से पीएम मोदी इतने प्रभावित हो गए कि उससे पूछ लिया कि चुनाव लड़ोगी। पीएम मोदी के यह सवाल पूछते ही वहां मौजूद सभी महिलाएं चौंक गईं। ग्रामीण महिलाओं के बीच बैठे पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मेरा संकल्प है कि गांवों में रहने वाली दो करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना है।पीएम मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत स्वर्वेद महामंदिर से की। मंदिर का लोकार्पण किया और वहां मौजूद हजारों लोगों को संबोधित किया। इसके बाद बरकी गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करने से पहले लाभार्थी महिलाओं से मुलाकात की। उनकी जबानी ही उनके अनुभव सुने। लाभार्थियों से बातचीत की और यात्रा से संबंधित सवाल भी किए। इसी दौरान एक लाभार्थी महिला चंदा देवी ने अपने अनुभवों को बेहद आकर्षक तरीके से साझा करना शुरू किया।चंदा देवी की बातें पूरी होते ही उनके आत्मविश्वास और बोलने के तरीके को देखकर प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपकी पढ़ाई कितनी हुई है। चंदा देवी ने बताया कि वो इंटर तक पढ़ी हुई हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप इतना बढ़िया भाषण देती हैं, क्या पहले चुनाव लड़ चुकी हैं? इसपर चंदा देवी ने नहीं में जवाब दिया। इस पर तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से पूछा कि क्या आप चुनाव लड़ेंगी?प्रधानमंत्री की तरफ से चुनाव लड़ने का एक तरह से ऑफर आने से चंदा सकपका गईं। वहां मौजूद अन्य महिलाएं भी हैरान रह गईं। चंदा ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी। प्रधानमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह उनसे बेहद प्रभावित हैं। चंदा ने कहा कि आपके प्रयासों से हम कदम मिलकार चलना चाहते हैं। आपके सामने उपस्थित होना और दो बातें कहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी पूछा। यह भी पूछा कि कामकाजी महिला होने पर परिवार का ध्यान रखने में कोई दिक्कत तो नहीं। चंदा ने सभी सवालों का बेहद सहज तरीके से जवाब दिया।पीएम मोदी ने चंदा देवी से पूछा कि आप आगे बच्चों को क्या पढ़ाओगी? इस पर चंदा देवी ने कहा कि अगर हमारी आर्थिक स्थिति ठीक रही तो हम अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे कॉलेज में दाखिला कराना चाहेंगे। पीएम ने पूछा कि अभी कैसी पढ़ाई करते हैं? इस पर चंदा देवी ने कहा कि अच्छी पढ़ाई करते हैं। पीएम ने कहा कि मां जब मंडल चलाती हैं। सेल्फ हेल्प ग्रुप में काम करती हैं तो उन्हें बाहर जाना पड़ता है। बैंक सखी बन गई है। इस पर चंदा देवी ने कहा कि हम सबको लेकर काम करते हैं। परिवार की देखभाल करते हुए सब काम कर रहे हैं।पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि चंदा देवी जी, आप लाखपति दीदी बन गई हैं। हमारा सपना है कि देश में हम दो करोड़ लाखपति दीदी बनाएं। आपकी बात जब वे सुनेंगी तो उन्हें विश्वास हो जाएगा कि लाखपति दीदी बन सकते हैं। इस पर चंदा देवी ने कहा कि हमलोग बोल नहीं पाते हैं। यहां पर ही कई महिलाएं हैं जो समूह से जुड़कर लाखपति बनी हैं। यहां पर हर किसी को बोलने का मौका नहीं मिलता है। इस पर पीएम ने पूछा कि कितनी लाखपति महिला गांव में है? इस पर चंदा ने कहा कि हमारे यहां दो से तीन महिलाएं हर ग्रुप में लाखपति दीदी बनी हैं। इस पर पीएम मोदी ने उनसे एक काम करने के बारे में पूछा।पीएम मोदी ने कहा कि क्या आपलोग पार्टी में होने वाले खाने की बर्बादी को रोकने के लिए ट्रेनिंग पर काम कर सकते हैं। पीएम ने समझाया कि आजकल पार्टियों में बफेट सिस्टम शुरू हो गया है। इसमें लोग अपनी थाली में भरकर भोजन परोस लेते हैं। इसके बाद आधी छोड़ देते हैं। अगर समूह की बहनें ट्रेंड हों। वे खाना परोसना सीखें और ऐसी पार्टियों में जाकर खाना परोसें। वहां जो खाना बचे उसे अपने साथ ले जाएं। इससे घरों में न्यूट्रीशन का प्रॉब्लम भी सॉल्व हो जाएगा। अगर परोसने की व्यवस्था हो जाए तो काफी खाना बच सकता है। क्या आपलोग इस प्रकार का काम कर सकती हैं? इस पर उन्होंने हामी भरी। सबको ट्रेंड करेंगी। पीएम मोदी ने कहा कि इसमें हम योगी जी से बात करेंगे।